[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्री कैम्प एक्टिविटी और तैयारियों में कमी पर सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने जताई नाराजगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्री कैम्प एक्टिविटी और तैयारियों में कमी पर सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने जताई नाराजगी

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने टाई में आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविर का किया निरीक्षण

झुंझुनूं : सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने शुक्रवार को टाईं में आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविर का निरीक्षण कर प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। टाईं में आयोजित शिविर में प्री कैम्प एक्टिविटी और तैयारियों में कमी पर सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने नाराजगी जताई। शिविर में आयुर्वेद विभाग के निर्देश पर उनकी टीम द्वारा काढ़ा नहीं पिलाए जाने पर संबधित विभाग को अवगत कराया। इससे पूर्व में सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने पीएचसी बिरमी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अस्पताल में साफ़ सफाई नहीं मिलने पर स्वीपर को पाबंद कर स्थिति सुधारने के निर्देश दिए साथ ही प्रभारी को लगातार मॉनिटरिंग कर सात दिन में व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए। इसके बाद सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बिसाऊ सीएचसी का औचक निरीक्षण किया और सीएचसी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएचसी प्रभारी को माँ योजना की आईपीडी बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि आमजन को लाभ मिल सके और अस्पताल के एम आर एस रेवेन्यू जनरेट हो सके। इसके लिए आने वाले मरीजों की काउंसलिंग करने और अब तक योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित परिवारों को योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ अभिषेक सिंह, डीपीओ सियाराम पूनिया, डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा मौजूद रहे।

Related Articles