सादुलपुर की मंजीता ने हैमर थ्रो में जीता ब्रॉन्ज मेडल:इंटर यूनिवर्सिटी हैमर थ्रो प्रतियोगिता में अपने नाम किया कांस्य पदक
सादुलपुर की मंजीता ने हैमर थ्रो में जीता ब्रॉन्ज मेडल:इंटर यूनिवर्सिटी हैमर थ्रो प्रतियोगिता में अपने नाम किया कांस्य पदक

सादुलपुर : सादुलपुर की खिलाड़ी मंजीता, पुत्री ईश्वर सिंह गांव कांधरान, ने कलिंगा विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला हैमर थ्रो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 65.18 मीटर थ्रो कर कांस्य पदक अपने नाम किया।
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के चेयरमैन और भामाशाह श्री वर्धन मोहता ने कहा- मंजीता की इस उपलब्धि ने न केवल मोहता महाविद्यालय और महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बल्कि पूरे राजस्थान को गौरवान्वित किया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. एस. राठौड़, उप प्राचार्य प्रो. अरविंद गौड़, डॉ. गजेंद्र सिंह शेखावत, डॉ. संजू शर्मा, और खेल प्रभारी मनोज ढाका सहित सभी संकाय सदस्यों ने मंजीता को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी।
प्राचार्य डॉ. राठौड़ ने कहा कि यह उपलब्धि मोहता महाविद्यालय के खेल इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान के विश्वविद्यालयों के लिए हैमर थ्रो में पदक प्राप्त करना बेहद दुर्लभ रहा है, और मंजीता की इस जीत ने क्षेत्र के खिलाड़ियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है।
इस अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवी और खेल जगत से जुड़े प्रमुख लोगों जैसे मनोज पुनिया, राजकुमार फगेड़िया, एडवोकेट गायत्री पुनिया, एडवोकेट चरण सिंह गुलपुरा, अनूप पुनिया लाखलान, और भाजपा नेता दलीप पुनिया ने भी मंजीता को बधाई प्रेषित की। मंजीता की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार और महाविद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व महसूस कराया है।