चिडावा में पानी स्पलाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश:कार्यवाहक एसडीएम से को की पानी की समस्या की शिकायत, एसडीएम बोले- अगले दो दिन में होगा समाधान
चिडावा में पानी स्पलाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश:कार्यवाहक एसडीएम से को की पानी की समस्या की शिकायत, एसडीएम बोले- अगले दो दिन में होगा समाधान

चिड़ावा : शहर के वार्ड 11 और 12 पेयजल समस्या से परेशान वार्डवासी एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उन्होंने यहां पर प्रदर्शन किया। वार्डवासियों ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की। वार्डवासियों ने कार्यवाहक एसडीएम कमलदीप पूनिया से मुलाकात कर समस्या से एक बार फिर अवगत करवाया और इसके स्थायी और त्वरित समाधान की मांग की
वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड 11 और 12 में दो माह से पेयजल समस्या है। इसको लेकर कई बार जलदाय अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं किया गया। कई बार एसडीएम ऑफिस में भी आकर शिकायत कर चुके। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
इस मौके पर कार्यवाहक एसडीएम कमलदीप पूनिया ने दो दिन के भीतर ही समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान काफी संख्या में महिला और पुरुष मौजूद रहे।