कुम्हार समाज की 200 से ज्यादा प्रतिभाओं का सम्मान
कुम्हार समाज के समारोह में वक्ताओं ने समाज को स्वावलंबी बनाने और शिक्षित करने पर दिया जोर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़
झुंझुनूं : कुम्हार कर्मचारी एवं समाज सवा समिति की ओर से रविवार को किसान कॉलोनी स्थित प्रजापति विकास संस्थान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आईएएस पवन प्रजापति, कोटा रेलवे डिवीजन के सीनियर मैनेजर राजकुमार प्रजापत व एसपी शरद चौधरी थे।
अध्यक्षता डॉ. हरिराम कुमावत ने की। विशिष्ट अतिथि आरजेएस सुमित घोड़ेला, वित्त विभाग के संयुक्त निदेशक रणवीर गुरी, एसडीजी के सहायक निदेशक प्रवीण कुमार, एडवोकेट सुरेंद्र लांबा, जिला प्रोटेक्शन ऑफिसर जयप्रकाश कुमावत, डीवाईएसपी मोहनलाल दादरवाल, भाजपा के जिला मंत्री महेंद्र चंदवा, रामेश्वर घासोलिया व श्रीचंद थे। वक्ताओं ने समाज के युवाओं को स्वावलंबी बनने की दिशा में आगे बढ़ने, शिक्षित होने, समाज में एकजुटता बनाकर विकसित होने व सामाजिक बुराइयों का समाप्त करने का आह्वान किया।
समिति अध्यक्ष हरिराम दादरवाल ने बताया कि समारोह में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले, जिम्नास्टिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले, चयनित व्याख्याताओं, अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 200 से ज्यादा प्रतिभाओं व समाज सेवा में योगदान देने वाल भामाशाहों का सम्मान किया।
रामचंद्र श्रेया, महेंद्र ददरवाल, डॉ. ओमप्रकाश, पंकज किरोड़ीवाल, कुरड़ाराम नानवाल, राजेंद्र सनोदिया, विनोद, वीरेंद्र दादरवाल, डॉ. राजेंद्र कुमावत, नरेंद्र बागोरीया, गोविंद कुंडलवाल आदि मौजूद थे।