कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल:बेहोशी की हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, रामसरा के पास हुआ हादसा
कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल:बेहोशी की हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, रामसरा के पास हुआ हादसा

चूरू : चूरू के सदर थाना क्षेत्र में एनएच 52 पर रामसरा गांव के पास शुक्रवार देर शाम कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। जिसे अचेत हालत में गांव रामसरा के अनिल और पुनीत ने अपनी कार से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया।
अस्पताल में गांव रामसरा के पुनीत ने बताया कि एनएच 52 पर गांव रामसरा के गांव अनिल के साथ एक होटल में बैठकर चाय पी रहा था। तभी एक तेज धमाका सुनाई दिया। जब दोनों मौके पर पहुंचे तो वहां बाइक सवार एक व्यक्ति अचेत हालत में सड़क पर पड़ा हुआ था। जिसे दोनों अपनी कार में डालकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर आये।
घायल व्यक्ति की जेब में मिले दस्तावेज के अनुसार उसका नाम सांखणताल निवासी नरेंद्र कुमार(35) बताया जा रहा है। फिलहाल नरेन्द्र कुमार अचेत हालत में है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चैकी से आयी पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। वहीं, सदर पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है।