सीकर में पिकअप की टक्कर से 1 महिला की मौत:घायल की टांग कटकर अलग हुई, जयपुर रेफर किया
सीकर में पिकअप की टक्कर से 1 महिला की मौत:घायल की टांग कटकर अलग हुई, जयपुर रेफर किया

दांतारामगढ़ : सीकर के दांतारामगढ़ इलाके में मालियों की ढाणी के पास रींगस रोड पर घर के बाहर खड़ी दो महिलाओं को बेकाबू पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी महिला को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है।

एक की मौत, एक का पैर कटकर अलग हुआ
हादसा इतना खतरनाक था कि टक्कर के बाद एक महिला का पैर कटकर अलग हो गया। जानकारी अनुसार, सुबह करीब 11:30 दांतारामगढ़ में मालियों की ढाणी में रींगस रोड पर घर के बाहर 2 महिलाएं खड़ी थी। इस दौरान रींगस की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने महिलाओं को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों महिलाएं उछलकर दूर जा गिरी।

घटना में कमला देवी (60) निवासी दांतारामगढ़ की मौके पर ही मौत गई। वहीं प्रेम देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है। घटना में प्रेम देवी की एक टांग कटकर से अलग हो गई। वहीं पिकअप चालक मौके से पिकअप छोड़कर फरार हो गया।
खाटूश्याम जी स्टेट हाईवे जाम किया
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित लोगों ने खाटूश्यामजी स्टेट हाईवे को जाम कर दिया और धरना लगा कर बैठ गए। ग्रामीण, मृतक व घायल महिला के परिजनों को मुआवजा देने व सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे हैं। घटनास्थल पर दांतारामगढ़ पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पहुंचे हुए हैं।