[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी नगर पालिका में जेईएन लगाने की मांग:बागौरा में हुई रात्रि चौपाल, पार्षदों ने जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी नगर पालिका में जेईएन लगाने की मांग:बागौरा में हुई रात्रि चौपाल, पार्षदों ने जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन

उदयपुरवाटी नगर पालिका में जेईएन लगाने की मांग:बागौरा में हुई रात्रि चौपाल, पार्षदों ने जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन

उदयपुरवाटी : राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बागोरा में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें उदयपुरवाटी पालिका के पार्षदों के शिष्ट मंडल ने जेईएन लगाने की मांग की। जिसे लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया।

पार्षद संदीप सोनी के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने बागौरा में रात्रि चौपाल के दौरान कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि नगर पालिका में लंबे समय से जेईएन का पद रिक्त पड़ा है। जेईएन नहीं होने से शहर के विकास कार्य और भूमि शाखा से संबंधित कार्य अटके पड़े हैं। कलेक्टर ने सप्ताह में एक दिन के लिए अजीतगढ़ पालिका के जेईएन को लगाया था, लेकिन वे आते ही नहीं हैं।

शिष्ट मंडल ने बताया कि सप्ताह में एक दिन पर्याप्त नहीं है। नगर पालिका के स्थाई सफाई कर्मचारियों को दूसरे कार्यों पर और दूसरे विभागों में प्रति नियुक्ति पर लगा रखा है जबकि शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो रही है। उन्होंने सभी सफाई कार्मिकों को सफाई कार्य पर लगवाने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया कि पुलिस थाने में सीएलजी बैठक के दौरान शहर के मुख्य बाजार से स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाने की चर्चा हुई थी, लेकिन उस पर आज तक भी कार्रवाई नहीं हुई है। शिष्ट मंडल ने ट्रॉमा सेंटर को चालू करवाने की मांग भी रखी है।

ज्ञापन देने वालों में पार्षद राजेंद्र मारवाल, पार्षद दिनेश सैनी आदि शामिल थे। रात्रि चौपाल में विधायक भगवाना राम सैनी, एसडीएम सुमन सोनल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख, बीडीओ लालचंद कनवा, सीआई राजेश चौधरी आदि मौजूद थे।

Related Articles