जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : डिप्टी डायरेक्टर लीलाधर दोचानिया दूधवा निवासी हाल प्रवासी जयपुर को उनकी सूचना जनसंपर्क विभाग में उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल ने उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित करने का निर्णय लिया है। उन्हें यह उपाधि 2 जनवरी 2025 को ग्राम शिमला में आयोजित टी सी प्रकाश स्मृति सम्मान समारोह के अवसर पर नेपाल के फाउंडर मुख्य अतिथि लाल बहादुर राणा प्रदान करेंगे। लीलाधर दोचानिया पिछले 35 साल से सूचना जनसंपर्क विभाग में विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं तथा उन्होंने समाज सेवा के माध्यम से अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं । उनकी सूचना जनसंपर्क विभाग एवं समाज सेवा में सक्रिय भूमिका को देखते हुए गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल ने उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान करने का निर्णय लिया है। उन्हें यह सम्मान मिलने पर डॉ रामानंद शर्मा उप जिला प्रमुख सतवीर गुर्जर, दुधवा सरपंच मुंशी राम, शिमला सरपंच रीना देवी हीरालाल सत्यवीर सत्यपाल सिंह मास्टर, मांगीलाल मिस्त्री, बीडदा राम ड्राइवर फकीर चन्द दोचानिया, रोशनलाल एवं ओम प्रकाश हवलदार बेगराज मास्टर, बंशीधर हेडमास्टर , संतराम सहित अनेक लोगों बधाई दी है।