[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बंदरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:कहा- 10 से अधिक लोगों को कर चुके घायल, प्रशासन से कई बार चुके शिकायत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बंदरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:कहा- 10 से अधिक लोगों को कर चुके घायल, प्रशासन से कई बार चुके शिकायत

बंदरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:कहा- 10 से अधिक लोगों को कर चुके घायल, प्रशासन से कई बार चुके शिकायत

खेतड़ी : खेतड़ी के पपुरना गांव में इन दिनों बंदरों के आतंक से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर ग्रामीण कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं। इसके बावजूद भी समाधान नहीं होने पर प्रशासन से समस्या का समाधान करने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में इन दिनों बंदरों की संख्या अधिक हो जाने के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हो रहे हैं। बंदर आए दिन किसी न किसी घर में घुसकर बच्चे, बुजुर्गों, राहगीरों, व महिलाओं पर हमला कर घायल कर देते हैं। इसके अलावा घरों में सुखाए जाने वाले कपड़े व सामान को भी उठा ले जाते हैं। ग्रामीण केशव शर्मा ने बताया कि बंदरों की आतंक की वजह से ग्रामीणों के जान पर आफत बनी हुई है। सुबह दूध वाला दूध सप्लाई करने के लिए आया तथा तो एक बंदर ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसका दूध सड़क पर ही बिखर गया। बंदरों की संख्या अधिक होने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। बंदरों की टोलियां घरों में घुसकर घर में रखा सामान उठा ले जाती हैं। उन्होंने बताया कि बंदरों का इस समय आतंक इस कदर बढ़ गया है कि गांव के सरकारी अस्पताल में बंदर के काटने से रोजाना एक केस आ रहा है, जहां रेबीज का इंजेक्शन लगाकर उनका उपचार किया जाता है।

ग्रामीणों ने बताया कि बंदरों की आतंक की समस्या से परेशान होकर ग्रामीण कई बार प्रशासन से इनको पकड़कर दूर ले जाने की मांग उठा चुके हैं, लेकिन प्रशासन मामले को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। यदि प्रशासन ने जल्द ही मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो ग्रामीणों की ओर से उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर एडवोकेट निरंजन लाल सैनी, केशव शर्मा, अनंतलाल, हीरामल जाँगिड, राजेंद्र सुरोलिया, पप्पू तिवाडी, स्नेहलता, शकुंतला देवी, सरोज देवी, गीता, मायादेवी, पुष्पा, पिंकी जाँगिड, बाला देवी, पुष्कर भगत, राहुल शर्मा, प्रवीण, सुनील सुरोलिया, संदीप जाँगिड सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles