श्री दादी मंगल महिला मंडल के तत्वाधान में श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं में श्री राणी सती जी दादी जी का मंगल पाठ एवं भजन कीर्तन संपन्न
नवाचार के साथ पहली बार गौ माता को लगाया गया छप्पन भोग प्रसाद

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़
झुंझुनूं : गो सेवा में सुप्रसिद्ध श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं में पहली बार रविवार अपराह्न 1:00 से पहली बार श्री राणी सती जी दादी जी का मंगल पाठ एवं भजन कीर्तन गौ माता के नाम का आयोजन श्री दादी मंगल महिला मंडल झुंझुनूं के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
जानकारी देते हुए महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती संतोष नारायण प्रसाद जालान ने बताया कि मंगल पाठ वाचक रवि तुलस्यान द्वारा दादी जी का संगीतमय सुंदर मंगल पाठ एवं दादी जी के एक से बढ़कर एक सुंदर भजन प्रस्तुत किए गये।
उन्होंने बताया कि नवाचार के साथ पहली बार गौ माता को छप्पन भोग प्रसाद लगाया गया।
छप्पन भोग प्रसाद के संयोजक डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि गौ माताओं के लिए विशेष छप्पन भोग (56 प्रकार के व्यंजनों) में ड्राई फ्रूट, हरी सब्जिया, गुड, तिल, मेथी, अजवाइन, फल, विभिन्न प्रकार के अनाज, विभिन्न प्रकार की दाल, दलहन, चूरी, बिनोला एवं इसकी खली, तेल, फीड व हरा चारा सहित अन्य गौ माता के लिए खाद्य सामग्री लगभग 300 किलो का भोग लगाया गया।
श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं मंत्री नेमी अग्रवाल ने श्री दादी मंगल महिला मंडल की अध्यक्षा संतोष नारायण प्रसाद जालान, सचिव मंजू नवरतन मंडावा वाला, कोषाध्यक्ष सुनीता संजय पंसारी के नेतृत्व में मंडल की सभी दादी भक्त महिलाओं की उपस्थिति में गोपाल गौशाला झुंझनू की ओर से दुपट्टा औढाकर गौ माता का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने किया।
श्री गोपाल गौशाला द्वारा संचालित बगड रोड स्थित नंदी शाला महिला टीम की डॉक्टर भावना शर्मा, सपना राणासरिया, निर्मला ढंढारिया एवं पारुल अग्रवाल सहित अन्य मातृशक्ति सदस्याओं ने मंगल पाठ एवं छप्पन भोग कार्यक्रम में आकर दोनों कार्यक्रमों की मुक्त कठं से सराहना की।
इस अवसर पर श्री राणी सती जी दादी जी के परम भक्त एवं मोटी सेठानी फिल्म के निर्माता संजय राणा, पाठ वाचक रवि तुलस्यान को भी गोपाल गौशाला की ओर से दुपट्टा औढाकर गौ माता का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया। गौशाला अध्यक्ष एवं मंत्री ने इस महान कार्य की सराहना करते हुए कहा कि गौशाला में मंगल पाठ एवं 56 भोग प्रसाद के आयोजन से महिला मंडल ने धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूत करने के साथ-साथ सेवा उनकी यह पहल न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज में सेवा और दान की भावना को प्रोत्साहित करने का संदेश भी देती है।
इस अवसर पर नारायण प्रसाद जालान, नवरतन मंडावा वाला, राजेश ढेढिया, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, विनोद सिंघानिया, कैलाश चंद्र सिंघानिया, पवन ढेढिया, सुरेश तुलस्यान, सुभाष पंसारी, सुनील तुलस्यान, प्रमोद खंडेलिया, नेमी अग्रवाल, संजय राणासरिया एवं नवनीत सिंघानिया सहित अन्य जन बडी संख्या में उपस्थित थे।