सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के सम्बन्ध में सबंधित अधिकारियों को अविलम्ब कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ब्लैक स्पार्ट को चिन्हित कर उनका दुरस्तीकरण करने, ऑवलोडिंग / बिना परमिट / फिटनेश विहीन वाहनों पर कार्यवाही करने, सड़क सुरक्षा अभियान चलाने, दुर्घटना के संभावित स्थानों पर साईन बोर्ड लगाने, यातायात जागरूकता अभियान चलाने, वाहन निर्धारित स्पीड में संचालित हो, यह सुनिश्चित करने, बाल वाहिनियों का निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप संचालन करने, एम्बुलेंस की तुरन्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, अस्पतालों में दुर्घटना पीड़ित व्यक्तियों का प्राथमिकता से उपचार उपलब्ध करवाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं।