[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूदखोरों से परेशान युवक ट्रेन के आगे कूदा, मौत:4 पेज का सुसाइड नोट लिखा, कहा- मेरे घरवालों को दुखी ना करें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सूदखोरों से परेशान युवक ट्रेन के आगे कूदा, मौत:4 पेज का सुसाइड नोट लिखा, कहा- मेरे घरवालों को दुखी ना करें

सूदखोरों से परेशान युवक ट्रेन के आगे कूदा, मौत:4 पेज का सुसाइड नोट लिखा, कहा- मेरे घरवालों को दुखी ना करें

सादुलपुर : सूदखोरों से परेशान एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। मामला चूरू जिले से सादुलपुर थाना क्षेत्र का है। मृतक ने 6 महीने पहले कुछ लोगों से रुपए उधार लिए थे। समय पर रुपए नहीं चुकाने पर धमकी और पेनल्टी से परेशान था। मौत से पहले उसने 4 पेज का सुसाइड नोट लिखा। जिसमें लिखा- पुलिस से यही अंतिम इच्छा है कि मेरी खुदखुशी के बाद ये सब मेरे परिवार वालों को दुखी ना करें।

सादुलपुर थाना अधिकारी पुष्पेंद्र झाझड़िया ने बताया कि 20 दिसंबर रात को करीब 10:15 पर सूचना मिली कि सादुलपुर से चूरू ट्रैक पर हीरो एजेंसी के पास एक युवक मालगाड़ी के आगे कूद गया है। सूचना पर मौके पर पहुंचे तो युवक की पहचान शहर के वार्ड 1 निवासी सुनील (22) पुत्र हनुमान प्रजापत के रूप में हुई। परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ शव को राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। इसके बाद शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

सुनील ने 6 महीने पहले सूदखोरों से रुपए उधार लिए थे।
सुनील ने 6 महीने पहले सूदखोरों से रुपए उधार लिए थे।

4 पन्नों का मिला सुसाइड नोट थाना अधिकारी ने बताया कि मृतक (सुनील) के पिता हनुमान ने एक महिला समेत 4 लोगों पर रुपए के लिए परेशान करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। साथ ही पुलिस को 4 पेज का एक सुसाइड नोट मिला है। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

हनुमान प्रजापत ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 20 दिसंबर को उसका बेटा घर से 500 मीटर दूर अपनी सब्जी की दुकान पर गया था। रात को 10:30 बजे घटना की सूचना मिली। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि सुनील ने रात 10 बजे मालगाड़ी के आगे आकर सुसाइड कर लिया। 21 दिसंबर को सुबह सब्जी की दुकान को चेक करने के लिए पहुंचा। जहां उसे 4 पेज का सुसाइड नोट मिला। सुनील ने 6 महीने पहले 4 लोगों से रुपए उधार लिए थे। वह ब्याज भी लगातार भर रहा था।

युवक ने 4 पेज का सुसाइड नोट लिखा है।
युवक ने 4 पेज का सुसाइड नोट लिखा है।

ये लिखा सुसाइड नोट में…

‘मैं तो जा रहा हूं इस दुनिया से दूर। सरकार से निवेदन है कि इनके खिलाफ कार्रवाई जरूर शुरू करें। मेरे जाने के बाद इनसे कह दें कि घरवालों से टाइम ले लें। फालतू की पेनाल्टी ना लगाएं। मेरे मरने का कारण अमित न्यांगली, सोनू, अनवर खान और सरोज देवी हैं।’

‘अत: मेरी पुलिस से यही अंतिम इच्छा है कि मेरी खुदकुशी के बाद ये सब मेरे परिवार वालों को दुखी ना करें। जो मेरे लोन है उसको माफ करें। छोटी-छोटी फाइनेंस को टाइम दिलवाएं। मेरे घरवाले इनको जो टाइम बताएं उस टाइम पर पैसे ले लें।’

‘सरकार से मेरा निवेदन है कि इनको सजा का प्रसाधान करवाएं। जिससे किसी ओर को परेशान ना करें। इनकी वजह से किसी के घर का बेटा यह कदम ना उठाए।’

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

मां-पिता के लिए लिखा- मैने आपका दिल दुखाया है

‘मम्मी-पापा मैंने आपका दिल दुखाया है। आपको कर्ज में डाल दिया है। मगर सारा कर्ज मेरे पर था। मैं जा रहा हूं। अब कोई कुछ भी नहीं मांगेगा’।

‘मैं तो जा रहा हूं।’ ‘मां मैं तेरा ही बेटा बनकर वापस आऊंगा। मेरी गलती के लिए माफ कर देना मुझे।’

‘मेरा आज खुदकुशी करने का कारण यह है कि मेरे पिता बीमार थे, उनकी बीमारी के लिए पैसे लिए थे। मैंने पैसे अमित न्यांगली, सोनू, राधा, छोटी, अनवर खान, सरोज देवी, संजय कड़वासरा से लिए थे। पिछले एक महीने से मेरे पास रुपयों का बंदोबस्त नहीं हुआ। अमित न्यांगली से मैंने 1,60,000 रुपए लिए थे ब्याज पर। मैंने 6 महीने लगातार ब्याज भरा। लेकिन नवंबर के महीने में पैसे नहीं बने। जिस कारण उसने पेनल्टी लगाकर 2,50,000 कर दिए। मैंने टाइम मांगा, लेकिन उसने गाली गलौज की। साथ ही कहा था कि घर खाली कर देना।’

‘रोज-रोज का प्रेशर (गाली, गलौज, धमकी) के कारण मैंने आत्महत्या की है। कृपा करके मेरे घरवालों को कोई दुखी ना करें। ना ही पैसे की डिमांड करें।’

भाई बबलू ने बताया- उसके भाई ने सोनू से ढाई लाख रुपए ले रखे हैं। वहीं, अमित न्यांगली से करीब एक लाख रुपए ले रखे थे। मेरे पिता और सुनील न्यांगली गांव में उससे बात करने गए थे। जहां हमने एक जनवरी को पूरा पेमेंट देने को कहा था। मगर वह नहीं माना। उसने कहा कि मुझे रुपए चाहिए। नहीं तो 20 लोग आएंगे और घर पर कब्जा करेंगे। इसके बाद अमित और सोनू ने सुनील को फोन पर धमकी दी।

पिता हनुमान ने बताया-सुनील की अभी तक शादी नहीं हुई थी। सुनील का बड़ा भाई बबलू (24) एक होम लोन की कंपनी में काम करता है। वहीं दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है।

Related Articles