झुंझुनूं : झुंझुनूं के वारिसपुरा रोड पर लोडिंग टेंपो अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया। टेम्पो की रफ्तार तेज होने से दीवार टूटकर बिखर गई। हादसा आज सुबह 6 बजे के करीब हुआ। जोरदार आवाज हुई तो स्थानीय मौके पर एकत्रित हो गए।
चालक टेम्पो को छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय के अनुसार टेम्पो झुंझुनूं की तरफ से आ रहा था, तेज गति में था।
वारिसपुरा रोड़ पर स्पीड ब्रेकर से बचने की कोशिश में अनियंत्रित होकर किराना जनरल स्टोर के पास दीवार से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दीवार के पत्थर व ईंट सड़क पर बिखर गए।
हादसे में टेम्पो का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आवाज सुनकर बाहर आए तो चालक घटना स्थल से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था। टेम्पों खाली था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर उचित संकेतक और सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।