जनमानस शेखावाटी सवंददाता : आकिल
फतेहपुर : मेहनाज बानो पुत्री दस्तगीर रमजान खान कछावा पीर कालानी फतेहपुर को राज्य सरकार द्वारा 12वी कक्षा मे 75% से अधिक अंक आने और नियमित कालेज में प्रवेश लेने पर राजकीय कल्याण महाविद्यालय सीकर मे अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए टीवीएस की ज्यूपिटर स्कूटी उपहार स्वरूप दी गई। बच्ची की लगन उसके माता-पिता की दुआएं काम आई।