एक बार फिर हुआ ककराना की ढाणी गुलाबपुरा का नाम रोशन, दोनों भाई बने अकाउंटेंट
एक बार फिर हुआ ककराना की ढाणी गुलाबपुरा का नाम रोशन, दोनों भाई बने अकाउंटेंट
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
ककराना : ग्राम पंचायत ककराना की ढाणी गुलाबपुरा में प्रभु दयाल सैनी के दोनों पुत्र अकाउंटेंट बने गए हैं।हाल ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा मंगलवार सायं काल घोषित परिणाम में मास्टरजी के छोटे पुत्र आलोक कटारिया का भी चयन कनिष्ठ लेखाकार पद पर हुआ है जबकि बड़ा पुत्र नरेंद्र कुमार सैनी पहले से ही राजस्थान युनिवर्सिटी जयपुर में सहायक लेखाधिकारी पद पर कार्यरत है। आलोक कटारिया का भी अकाउंटेंट बनने पर पुरे कटारिया परिवार में खुशी की लहर छाई हुई है। जान पहचान वाले, रिश्तेदार, मित्र मंडली, परिवार जनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बधाई देने वालों में पत्रकार भरत सिंह कटारिया, राजकुमार सैनी, गोमाराम, महावीर प्रसाद सैनी,पत्रकार नागर मल सैनी, मनीष कुमार, सरपंच ममता सैनी , प्रतिनिधि सरपंच प्रभाती लाल सैनी, माधोगढ़ स्कूल के प्रिंसिपल सागर मल गुर्जर, पूर्व सरपंच उमराव सिंह भडाना, दीपपुरा सरपंच मूलचंद सैनी,सोसायटी सदस्य फूलचंद टाक, सीताराम सैनी, आनंद सिंघानिया चंवरा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बुधवार सायंकाल परिजनों द्वारा मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई। दूरभाष द्वारा बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।