सूरजगढ़ कस्बे में बरसात के दौरान ढहा मकान, अभी तक नहीं मिली सहायता
सूरजगढ़ कस्बे में बरसात के दौरान ढहा मकान, अभी तक नहीं मिली सहायता

सूरजगढ़ : कस्बे के वार्ड नंबर तीन में जुलाई में बारिश के कारण पांच महीने पहले ढहे एक मकान की हालत आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है। परिवार को कोई सहायता राशि अभी तक नहीं मिली है। राहुल जदिया ने बताया कि वार्ड नंबर तीन में द्वारकाप्रसाद नायक रहता था। उसका मकान पहले से काफी जीर्ण शीर्ण हालत में था। द्वारकाप्रसाद नायक के पास कोई रोजगार नहीं है और उसका भाई सुरेश कुमार भी मानसिक विमंदित है। पत्नी और तीन बच्चे भी हैं। परिवार की माली हालत खराब होने के कारण वह अपने मकान की मरम्मत नहीं करा पा रहा। मकान के ढहने की संभावना के चलते द्वारकाप्रसाद अपनी बहन व सुरेश कुमार का परिवार किराए के मकान में चला गया। आठ जुलाई को सुबह चार बजे मकान गिर गया गया। द्वारकाप्रसाद और सुरेश कुमार के परिवार की जान तो बच गई। लेकिन पांच माह बाद भी आज तक मकान को ठीक करवाने के लिए ना तो सरकार आगे आई और ना ही कोई भामाशाह। पार्षद दीपिका नायक ने बताया कि इस परिवार को बीपीएल में शामिल करवाने तथा परिवार का नाम खाद्य सुरक्षा में जुड़वाने के लिए कलक्टर से भी कई बार गुहार लगाई। जनसुनवाई में भी मामला उठाया था। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।