चिड़ावा के मशहूर-पेड़ेवाले को 1-महीने से मिल रही थी धमकी:विदेशी नंबर देख ब्लॉक कर दिए थे; पर्ची फेंक फायरिंग की, लिखा-अगली गोली तुझ पर चलेगी
चिड़ावा के मशहूर-पेड़ेवाले को 1-महीने से मिल रही थी धमकी:विदेशी नंबर देख ब्लॉक कर दिए थे; पर्ची फेंक फायरिंग की, लिखा-अगली गोली तुझ पर चलेगी
चिड़ावा : झुंझुनूं के चिड़ावा में जिस पेड़ेवाले की दुकान पर फायरिंग हुई, उसे एक महीने से लगातार फोन पर फिरौती के लिए धमकी मिल रही थी। कॉलर विदेशी नंबरों से कॉल करता था। ऐसे में पेड़ेवाले ने नंबर ब्लॉक कर दिए थे। इसके बाद सोमवार शाम 6:15 बाइक पर आए 2 बदमाशों ने कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित दुकान लालचंद पेड़ावाला पर 1 करोड़ रुपए की फिरौती की पर्ची फेंकी। ताबड़तोड़ तीन राउंड फायर किए। पर्ची पर लिखा था- रुपया नहीं दिया तो अगली गोली तुझ पर चलेगी। फायरिंग के बाद से बाजार में दहशत का माहौल है। पेड़ेवाले का परिवार खौफ में है। इलाके के व्यापारियों में घटना को लेकर आक्रोश है।
एक महीने से आ रहे थे विदेशी नंबरों से कॉल
दुकानदार सुभाष राव ने बताया- एक महीने पहले विदेशी नंबर से कॉल कर फिरौती मांगी गई थी। इसके बाद से अलग-अलग विदेशी नंबरों से कॉल आ रहे थे। मैं रिसीव नहीं कर रहा था। सोचा कि आजकल फ्रॉड के लिए कॉल आते रहते हैं। पहले तो ऐसे कॉल उठाए नहीं और बाद में नंबर ब्लॉक कर दिए।
रविवार को भी एक कॉल आया था। कॉलर ने पेड़े का भाव पूछा। इसके बाद पूछा कि मैं दुकान पर कब रहता हूं। दुकान पर कब कौन मिलेगा, इसकी जानकारी ली। मैंने सामान्य ग्राहक समझकर बात की थी। इसके बाद वॉट्सऐप पर दुकान के मिठाई के डिब्बे की फोटो भेजी। तब रंगदारी की बात नहीं हुई।
सोमवार शाम करीब 6:15 बजे मैं दुकान के पीछे मकान के पास बने कारखाने में पेड़े के लिए मावा तैयार कर रहे कर्मचारियों के पास गया था। उनसे बात कर रहा था। इसी दौरान अचानक गोलियों की आवाज सुनी। मैं और मेरे कर्मचारी दुकान की ओर दौड़े। जब तक हम पहुंचे, बदमाश फरार हो गए थे।
घटना के वक्त भतीजा गगन काउंटर पर था। कर्मचारी सुनील शर्मा मट्ठी-नमकीन पैक कर रहा था। संजय और दो अन्य कर्मचारी डिब्बों में पेड़े पैक कर रहे थे। मैंने भतीजे को संभाला। कर्मचारियों ने बताया कि फायरिंग हुई तो वे डिब्बों के पीछे छुप गए। एक गोली तराजू से टकराई। काउंटर पर पड़ी पर्ची गगन ने मुझे दी। इसके बाद माजरा समझ में आया।
पर्ची पर लिखा- अगली बार गोली सीधे तेरे ऊपर चलेगी
व्यापारी सुभाष राव ने बताया- पर्ची में लिखा था एक करोड़ रुपए तैयार कर लेना, वरना ये गोली आज तो तेरी दुकान पर चली है, अगली बार सीधे तेरे ऊपर ही चलेगी। अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। ज्यादा खलीफा बनने की कोशिश मत करना। नहीं तो तेरी मौत का जिम्मेदार तू खुद होगा। दीषु चौधरी, प्रदीप पहलवान, प्रिंस डीडवाना, क्षत्रिय गैंग।
पर्ची मिलने के बाद मैंने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। करीब 15 से 20 मिनट बाद पुलिस आई। डीएसपी और सीआई भी मौके पर पहुंचे।
कर्मचारी बोला- काउंटर पर पर्ची फेंकी और फायरिंग हो गई
कर्मचारी सुनील ने बताया- मैं मिठाई पैक कर रहा था। बाकी 3 कर्मचारी भी काम में लगे थे। काउंटर पर गगन बैठा था। अचानक 20-22 साल का लड़का आया। उसने काउंटर पर पर्ची फेंकी। इसके बाद अचानक फायरिंग हो गई।
दुकान में हम 5 लोग थे। सभी काउंटर, टेबल और मिठाई के डिब्बों के पीछे छुप गए। किसी को गोली नहीं लगी। एक गोली मेरे बिल्कुल पास से निकली। वह इलेक्ट्रॉनिक तराजू से टकराई। लोग पहुंचे और पुलिस आई, तब दहशत कुछ कम हुई। दुकान मालिक सुभाष राव हंसमुख स्वभाव के हैं। उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं रही।
दुकान के सीसीटीवी कैमरे खराब
जानकारी में सामने आया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। ऐसे में पुलिस को यहां से आरोपियों के फुटेज नहीं मिले। पास की दुकान में लगे कैमरे में एक युवक नजर आ रहा है। दूरी ज्यादा होने के कारण उसका चेहरा पहचान में नहीं आ सका।
फायरिंग करने जो 2 युवक बाइक पर आए थे, उनकी उम्र 20 से 22 साल के बीच है। दुकान में पर्ची फेंकने वाले युवक ने हुडी पहना था। दूसरा युवक बाइक लेकर पीडब्ल्यूडी दफ्तर के सामने खड़ा था। दुकान पर फायरिंग करने के बाद हुडी वाला युवक भागकर बाइक के पास पहुंचा। इसके बाद दोनों स्टेशन रोड की तरफ भाग गए।
एसपी बोले- आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
एसपी शरद चौधरी ने बताया- तीन राउंड फायरिंग की गई थी। दो गोली काउंटर और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर लगी। वारदात के बाद सीकर, रींगस, नीमकाथाना और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में टीमों को भेजा है। 6 टीमें गठित की हैं। व्यापारी के परिवार की सुरक्षा के लिए हथियारबंद जवान तैनात किए हैं। नंबरों के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रैस करने की कोशिश कर रहे हैं।
वारदात के बाद से डर का माहौल
व्यापारी सुभाष राव ने बताया- घटना के बाद से परिवार के सभी लोग और कर्मचारी डरे हुए हैं। पुलिस ने भरोसा दिया है कि पूरी सुरक्षा की जाएगी। आरोपियों को जल्द पकड़ेंगे। भगवान का शुक्र है कि किसी को गोली नहीं लगी। शहर के मेन मार्केट में इस तरह की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। झुंझुनूं में गांधी चौक के शाह वाले कुएं के सामने भी मेरी शॉप है।