[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ककराना में लगी आग : आग से दो छप्पर व घरेलू सामान जलकर हुए राख, आग की चपेट में आए दो पशु गाय और भैंस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ककराना में लगी आग : आग से दो छप्पर व घरेलू सामान जलकर हुए राख, आग की चपेट में आए दो पशु गाय और भैंस

ककराना में लगी आग : आग से दो छप्पर व घरेलू सामान जलकर हुए राख, आग की चपेट में आए दो पशु गाय और भैंस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  भरत सिंह कटारिया

ककराना : उदयपुरवाटी उपखंड के ग्राम पंचायत ककराना में मंगलवार को दोपहर में करीब 1:30 बजे सीताराम सैनी पुत्र मूलचंद सैनी के घर पर आग लग गई। आग से दो छप्पर व घरेलु सामान जलकर राख हुआ। दोपहर में खेत में काम कर रही सीताराम सैनी की पत्नी ममता देवी व उनके बच्चे। तब उन्हें अचानक से घर की तरफ देखा तब घर पर आग लगी हुई थी तब ममता वह उनके बच्चे भाग कर घर पर आए और चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर आस पास के खेतों से व घरों से भाग कर आए लोग तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया पास में बनी पानी की ट्यूबवेल को चलाकर मिट्टी फेंक कर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक दो छप्पर व घरेलु सामान जलकर राख हो चुका था। पास में खड़े दो पशु गाय, भैंस आग से झुलसे। मौके पर आए कंपाउडर सुरेश ने दोनों पशुओं को इंजेक्शन लगाया ।

आग से जला सामान

पहनने ओढ़ने के कपड़े, चारपाई, ड्रेसिंग, एलईडी, प्लास्टिक पानी की टंकी, कुर्सियां, सोफा, गद्दा, अनाज की एक बोरी आदि सामान जला।

आग लगने का यह रहा कारण
घर पर दोपहर में चूल्हा जला हुआ था तेज हवा के कारण अचानक आग पकड़ ली और दो छप्परों में आग लग गई और सामान जला ।और दो पशु भी आए आग की चपेट में।

ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास
खेतों में काम कर रहे आस पड़ोस के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया पानी व मिट्टी का बुझाने में उपयोग किया गया।आग बुझाने में श्रीराम, छोटू राम, रामचंद्र, आची, टीना, ममता देवी, विक्रम आदि ने बुझाने का प्रयास किया।

मौके पर ककराना सरपंच प्रतिनिधि प्रभाती लाल सैनी, छोटू राम सैनी दिपपुरा, मीरा देवी, कंपाउंड सुरेश, बनवारी लाल, महावीर प्रसाद, गोपाल, संजय, बाबूलाल सैनी, सज्जन योगी, शिम्भु सैनी, आदि लोग पहुंचे।

Related Articles