स्कूल में बच्चों को बांटे गर्म कपड़े:श्री लक्ष्मीनाथ लायंस क्लब ने 40 बच्चों को सौंपे
स्कूल में बच्चों को बांटे गर्म कपड़े:श्री लक्ष्मीनाथ लायंस क्लब ने 40 बच्चों को सौंपे

फतेहपुर : श्री लक्ष्मीनाथ लायंस क्लब द्वारा मंगलवार को फतेहपुर की आाचार्यान बारी ढाणी के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। क्लब सचिव ओ.पी. जाखड़ ने बताया की विनोद देवड़ा के आर्थिक सहयोग से और सुनील कुमार केशान की प्रेरणा से 40 गर्म वस्त्र जरूरत मन्द विद्यार्थियों को दिए गए।
इस अवसर पर विनोद देवड़ा, उषा देवड़ा, अंजु अग्रवाल, जोन चेयरमैन सुनील कुमार केशान, मनोज शर्मा, गोपीराम सर्राफ, करण सिंह जाखड़, बनवारी लाल शर्मा, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, अध्यापक सुनीता जांगिड़, ललिता, बाला कुमारी,तन्जिला, संगीता और विद्यार्थी मौजूद थे।