[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रमों की श्रंखला: मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना का शुभारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रमों की श्रंखला: मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना का शुभारंभ

राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रमों की श्रंखला: मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना का शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्म्द आरिफ़ चंदेल 

झुंझुनूं : राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को सूचना केंद्र सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अन्त्योदय सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार की दिव्यांगजनों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल उपस्थित रहे। शिविर में 8 विशेष योग्यजनों को मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना का लाभ प्रदान किया गया। इसके अलावा, 32 ट्राईसाईकिल, 15 व्हीलचेयर, 10 वैषाखी जोड़ी, और 10 श्रवण यंत्र सहित अन्य सहायक उपकरण भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में बिषम्बर पूनियां, सरजीत चौधरी, कृष्ण गावड़िया, दलीप मीणा और अर्जुन महला भी मौजूद रहे। जिला प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम में जिप के सीईओ कैलाश चन्द्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ. पूवन पूनियां, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार, श्रम निरीक्षक पवन कुमार, जीएम उद्योग विभाग पवन कुमार श्रम इंस्पेक्टर, परिवीक्षा अधिकारी पवन कुमार वर्मा, बीएसएसओ डॉ. निखिल कुमार, प्रियतम डांगी, आशीष दहिया, जयकरण सिंह बुडानिया, एएओ कृष्ण कुमार, सत्यवीर सिंह, छात्रावास अधीक्षक सुमन एवं सुनीता, अनिल कुमार सैनी, कृष्ण कुमार यादव समेत विभिन्न अधिकारी और लाभार्थी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम ने दिव्यांगजनों के लिए राज्य सरकार की समर्पण भावना और उनकी जीवनशैली को सुधारने के लिए उठाए गए कदमों को प्रमुख रूप से उजागर किया।

Related Articles