5 से 6 बदमाशों ने दुकान में तोड़फोड की:रेहड़ी साथ ले गए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात,व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी
5 से 6 बदमाशों ने दुकान में तोड़फोड की:रेहड़ी साथ ले गए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात,व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी

झुंझुनूं : जमीनी विवाद को लेकर दुकान में तोड़फोड़ व रेहड़ी उठाकर ले जाने का मामला सामने आया है। 5 से 6 लोगों ने पहले दुकान में तोड़फोड की, फिर रेहड़ी उठाकर भाग गए। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी कस्बे के मुख्य बाजार की है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में गुमान सिंह (63) पुत्र गुलाब सिंह निवासी टोड़ी ने बताया कि उसकी गुढ़ागौड़जी कस्बे के मुख्य बाजार में किराणा की दुकान है।

12 दिसंबर को शाम 6 बजे के करीब टोड़ी निवासी होशियार सिंह, हिम्मत सिंह, रवि सिंह, कान सिंह, सोनू व विक्रम एकराए होकर दुकान पर आए। पहले दुकान पर लगे कैमरां को तोड़ दिया, फिर गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस के आने पर आरोपी मौके से भाग गए। उसके बाद रात 10 बजे फिर से दुकान पर आए। दुकान को तोड़ दी और वहा खड़ी मेरी रेहड़ी को साथ ले गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी कई दिनां से परेशान कर रहे है। आदतन बदमाश है। जान माल का खतरा बना हुआ है।
CCTV में कैद हुई घटना
दुकानों में तोड़फोड़ करने की घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। जिसमें 5-6 लोग दुकान में तोड़फोड़ कर रेहड़ी साथ ले जाते हुए नजर आ रहे है। फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हैड कॉस्टेबल हरीराम कर रहे हैं।