सूदखोरों से परेशान युवक डेढ़ घंटे रहा टावर पर, पुलिस ने समझाइश कर उतारा
युवक बोला- 4 लाख के बदले 60 लाख चुकाए, सूदखोर अभी इतना ही और मांग रहे

झुंझुनूं : शहर के गोलाई मोड़ के नजदीक शनिवार दोपहर को सूदखोरों से परेशान एक व्यक्ति पेट्रोल से भरी बोतल लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसने आत्मदाह की धमकी दी। पुलिस व मौजिज लोगों की समझाइश पर डेढ़ घंटे बाद वह नीचे उतरा। दरअसल शहर के वार्ड 22 निवासी रोहिताश कुमार दोपहर साढ़े बारह बजे शहर के रोड नंबर तीन गोलाई मोड़ के नजदीक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर चढ़े रोहिताश को देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। समझाइश का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। उसने कहा कि सूदखोरों से परेशान है। उधार लिए रुपए चुकाने के बाद भी उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। खाली चेक बाउंस कराकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। इससे वह परेशान होकर मरना चाहता है। सूचना पर कोतवाल पवन चौबे, डीएसपी वीरेंद्र शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र फौजी मौके पर पहुंचे। कोतवाल पवन चौबे व डीएसपी वीरेंद्र शर्मा ने न्याय दिलाने की बात कहकर उससे नीचे उतरवाया। करीब दो बजे वह नीचे उत्य। उसे पुलिस कोतवाली लेकर गई और न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सूदखोरी की अमरबेलः उधार लिए रुपए चुकता करने के लिए जमीन भी बेची डाली
रोहिताश कुमार ने बताया कि उसने 6 साल पहले शीशराम मांजू से दुकान खोलने के लिए 4 लाख रुपए 5 रुपए सैकड़ा ब्याज पर उधार लिए थे। इसके बदले वह अपनी जमीन बेचकर सूदखोरों को अब तक 60 लाख रुपए दे चुका है। इकसे बावजूद भी सूदखोर उससे व उसकी पत्नी से लिए गए खाली चेक बाउंस कराकर उससे 60 लाख रुपए का और तकादा कर रहे है। रोहताश ने आरोप लगाया है की शीशराम मांजू के निधन के बाद उसके परिजन राजीव मांजू, गिरधारी मांजू, राकेश मांजू, कपिल मांजू, रिश्तेदार योगेश व अन्य लोग उसे रोजाना प्रताड़ित कर रहे हैं। ये लोग उसे रसूखखात की धमकी देकर प्रताड़ित कर रहे हैं।
60 लाख के चेक बाउंस, रिश्तेदारों के नाम से बैंक में डलवा दिए
सूदखोरी का यह खेल काफी लंबा चल रहा है। रोहिताश व उसकी पत्नी से खाली चेक लिए गए। रोहिताश ने बताया कि कर्ज के समय दस चेक लिए गए थे। इन चेक को शीशराम के परिजनों व रिश्तेदारों ने अपने नाम भरकर बाउंस कराकर उससे टॉर्चर कर रहे है। उसने बताया कि 20 मई 2022 को 20.50 लाख रुपए का राजीव मांजू ने चेक भरकर बैंक में लगा दिया। 15 मई 2022 को राजीव मांजू ने 15 लाख रुपए का रुपए चेक लगा दिया। 10 जून 2022 को राजीव मांजू की पत्नी ने रोहिताश की घरवाली के नाम से 5 लाख रुपए का चेक भरकर बैंक में लगा दिया। 15 मई 2022 को कपिल मांजू ने 11 लाख रुपए का चेक भरकर बैंक में लगा दिया। रोहिताश ने बताया कि आठ चेक उससे और दो चेक उसकी पत्नी के खाली लिए गए थे। 14 फरवरी 2023 को मांजू ने अपने रिश्तेदार योगेश के नाम 4.25 लाख रुपए का बैंक में चेक लगा दिया। 24 अप्रैल 2023 को राकेश मांजू ने 4.25 लाख रुपए का चेक बैंक में लगा दिया। इन चेक पर इन लोगों ने मनमर्जी से राशि भर ली। 60 लाख रुपए के चेक बैंकों में लगाकर बाउंस कराकर उसे जेल में भेजने की धमकी दी जा रही है। उसके साथ इंसाफ नहीं हुआ तो वह जहर खाकर जान दे देगा।
इनका कहना है की
रोहिताश नामक व्यक्ति शनिवार दोपहर को मोबाइल टावर पर चढ़ गया था। उसने कुछ लोगों पर सूदखोरों से परेशान होने का आरोप लगाया। उसे समझाइश कर नीचे उतारा गया। हालांकि अभी तक उसने किसी के खिलाफ रिपोर्ट नहीं दी है। उसके द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद ही इस मामले में कार्रवाई करेंगे। – पवन चौबे, कोतवाल