[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न:एडवोकेट अजीत सिंह तंवर बने अध्यक्ष, 19 वोटों से जीता चुनाव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न:एडवोकेट अजीत सिंह तंवर बने अध्यक्ष, 19 वोटों से जीता चुनाव

खेतड़ी में बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न:एडवोकेट अजीत सिंह तंवर बने अध्यक्ष, 19 वोटों से जीता चुनाव

खेतड़ी : खेतड़ी न्यायालय परिसर में शुक्रवार को बार एसोसिएशन के चुनाव करवाए गए। जिसमें एडवोकेट अजीत सिंह तंवर ने हवासिंह बबेरवाल को 19 वोट से हराकर अध्यक्ष का चुनाव जीता है। वही महासचिव के पद पर भूपेंद्र सोनी 7 वोटों से विजय हुए हैं।

चुनाव अधिकारी उदय भान सिंह ने बताया-न्यायालय परिसर में बने बार एसोसिएशन अध्यक्ष कार्यालय में सुबह 10 बजे न्यायालय परिसर में कार्यरत वकीलों के चुनाव शुरू करवाए गए। निर्वाचन कमेटी की ओर से करीब साढ़े तीन बजे परिणाम घोषित किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए अजीत सिंह तंवर, हवा सिंह बबेरवाल व गणेश सुरोलिया, महासचिव पद के लिए भूपेंद्र सोनी व मोहम्मद जाफान खान मैदान में थे। वकीलों ने अपने मत का प्रयोग करते हुए अजीत सिंह तंवर को बार का नया अध्यक्ष चुना है।

चुनाव में एडवोकेट अजीत सिंह तंवर को 72 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंदी हवासिंह बबेरवाल 53 मत तथा गणेश सुरोलिया को 10 मत प्राप्त हुए। ऐसे में 19 मत ज्यादा हासिल कर अजीत सिंह तंवर नए अध्यक्ष चुने गए। वही महासचिव के लिए मोहम्मद जाफान खान व भूपेंद्र सोनी मैदान में थे, जिनमें मोहम्मद जाफान खान को 64 व भूपेंद्र सोनी को 71 मत मिले। जिसमें भूपेंद्र सोनी 7 वोटों से विजय हुए। उदयभान सिंह ने बताया कि इससे पूर्व उपाध्यक्ष के पद पर सतीश सैनी, संयुक्त सचिव के पद पर मनोज सैनी व कोषाध्यक्ष के पद पर नंदकिशोर बबेरवाल को निर्विरोध चुना गया था।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजीत सिंह तंवर ने बताया कि अध्यक्ष का पद ग्रहण करने के बाद वकीलों की हर समस्याओं को विशेष रूप से सुनकर उनका जल्द समाधान करवाया जाएगा। वही न्यायालय परिसर में पेयजल, पार्क व अन्य समस्याओं का भी जल्द समाधान करवाया जाएगा। मतदान प्रक्रिया में 136 वकीलों ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव का परिणाम आने के बाद न्यायालय परिसर में विजेता हुए प्रतिभागियों का माल्यार्पण व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

इस मौके पर एडवोकेट हवासिंह निर्वाण, बजरंग सिंह, गिरधारीलाल, विजय कुमार, धर्मपाल खटाना, पाबूदान सिंह, प्रवीण सिंह, प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार जेवरिया, सुरेश सैनी, रहीम्मूदीन, महिपाल दौराता, संजय सुरोलिया, संतोष पपुरनिया सहित अनेक वकील मौजूद थे।

Related Articles