चिड़ावा में पेयजल समस्या से परेशान लोग:चार ट्यूबवेल को पंप हाउस में बनी टंकी से जोड़ने की मांग
चिड़ावा में पेयजल समस्या से परेशान लोग:चार ट्यूबवेल को पंप हाउस में बनी टंकी से जोड़ने की मांग

चिड़ावा : चिड़ावा में पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। शहर के वार्ड 12 में पावर हाउस के सामने बने ट्यूबवेल सहित आसपास के चार ट्यूबवेल को पंप हाउस में बनी टंकी से जोड़ने की मांग की जा रही है। इस संबंध में आज फिर वार्ड 12 के बांशिदों ने जलदाय विभाग पहुंचकर मांग को उठाया।
वार्ड वासियों ने बताया कि लंबे समय से ट्यूबवेल को टंकी से जोड़ने की मांग की जा रही है। मगर जलदाय विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने बताया कि गत दिनों भी जलदाय अधिकारियों से मिलकर मांग को उठाया था। मगर समस्या का समाधान नहीं हुआ। वहीं वार्ड वासियों को देखकर कनिष्ठ अभियंता आदित्य मिश्रा कार्यालय से फोन पर बात करते हुए बाहर रवाना हो गए।
वार्ड वासियों ने बताया कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं होता है तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर बद्रीप्रसाद चोपड़ा, सूरजभान, राजेंद्र सिंह, मनरूप सिंह, विमला देवी, रेखा देवी, विमला सोमरा, इंद्रा देवी, रोशनी देवी सहित अन्य मौजूद थे।