[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एकादशी पर सजे कल्याण धणी और श्याम का दरबार:फूलों से हुआ मनमोहक श्रृंगार, भजनों पर झूमे श्रद्धालु


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एकादशी पर सजे कल्याण धणी और श्याम का दरबार:फूलों से हुआ मनमोहक श्रृंगार, भजनों पर झूमे श्रद्धालु

एकादशी पर सजे कल्याण धणी और श्याम का दरबार:फूलों से हुआ मनमोहक श्रृंगार, भजनों पर झूमे श्रद्धालु

चिड़ावा : मोक्षदा एकादशी के मौके पर चिड़ावा के मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन हुए। शहर के नगर सेठ के रूप में ख्यात कल्याण राय मंदिर और पुरानी बस्ती स्थित श्याम मंदिर में भगवान का विशेष पूजन हुआ।

शहर की पुरानी बस्ती स्थित श्याम मंदिर में मोक्षदा एकादशी पर उत्सव मनाया गया। इस दौरान श्याम मंदिर का श्रृंगार किया गया। बाबा श्याम की गर्भ गृह में विराजित मूर्ति का बाहर से मंगवाए गए विशेष फूलों से श्रृंगार किया गया। बाबा के दर्शनों की कतार लग गई। श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए, ज्योत लेकर बाबा के आगे शीश झुकाया और मनौतियां मांगी।

इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। जिसमें भजन गायकों ने कीर्तन की है रात…सांवरियो बैठ्यो है…मोर छड़ी लहराई री…सहित अन्य भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर भगवान को रिझाया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। बाबा श्याम के जयकारों और तालियों की गूंज से भक्तिमय माहौल बना रहा।

शहर के नगर सेठ कल्याण राय और लाडली जी का भी मोक्षदा एकादशी पर विशेष श्रृंगार हुआ। दरबार को विशेष फूलों से सजाया गया। वहीं कल्याण राय भगवान ने जोधपुरी सूट धारण किया। धवल पोशाक पर किलंगी और मोरपंख लगा साफा पहनाया गया। लाडली जी ने गुलाबी पोशाक धारण की। दोनों को गले में मोतियों का हार भी धारण करवाया गया। मंदिर में भजनों का कार्यक्रम भी हुआ।

Related Articles