शिमला में बिजली की राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन
कैंप में 2.50 लाख की रिकवरी, 3.37 लाख रुपए की उपभोक्ताओं को मिली छूट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : बिजली निगम की ओर से 33 केवीए जीएसएस शिमला में सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार सैनी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। निगम के पुराने बकाया बिजली के बिल, वीसीआर प्रकरणों का आपसी समझाइश कर सहमति से निस्तारण किया गया। शिमला क्षेत्र के 61 में से 44 उपभोक्ताओं के 5.87 लाख रुपए के प्रकरणों की सुनवाई की गई। इसमें 2.50 लाख की रिकवरी की गई और 3.37 लाख रुपए की उपभोक्ताओं को राहत दी गई। सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि 61 उपभोक्ताओं की सुनवाई हुई जिसमें से 44 उपभोक्ताओं ने समझाइस से अपनी बकाया जमा करवाई जिससे निगम को 2.5 लाख की राजस्व वसूली प्राप्त हुई। तथा 5.87 लाख का निस्तारण हुआ।