राइजिंग राजस्थान की सुहानी शाम में बिखरे सुरीले सुर:रवीन्द्र उपाध्याय ने सुनाए लोक गीत, सांस्कृतिक अंदाज में बयां हुई राजस्थान की शौर्य गाथा
राइजिंग राजस्थान की सुहानी शाम में बिखरे सुरीले सुर:रवीन्द्र उपाध्याय ने सुनाए लोक गीत, सांस्कृतिक अंदाज में बयां हुई राजस्थान की शौर्य गाथा
जयपुर : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट के तहत आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार की शाम होटल जयमहल पैलेस में कल्चरल इवेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित मंत्रीपरिषद् के दस्य और विदेशी निवेशकों, देशी -विदेशी मेहमानों, डेलीगेट्स ने इस सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाया।
गायन, वादन और नृत्य के सुमधुर सांगीतिक समन्वय के बीच पधारो म्हारे देश की थीम पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
राजस्थान के चर्चित प्लेबैक सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर माहौल को रूहानी बना दिया। उन्होंने राजस्थान के लोक गीतों को आकर्षक अंदाज में पेश कर खूब चर्चा बटोरी। राजस्थानी संगीत से समृद्ध धोरां वाले देश राजस्थान में निवेश को प्रोत्साहित करती सांझ में सुरम्य वातावरण और शानदार प्रदर्शन ने हर किसी का मन तो मोहा ही, तालियां भी खूब बटोरी।
रविन्द्र उपाध्याय ने चक दे इंडिया, जय हो, धरती धोरां री, चूड़ी चमके, चिरमी, लगन लगी, घूमर, केसरिया बालम, आवो नी पधारो म्हारे देश जैसे गाने पेशकर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान राजस्थान के सभी क्षेत्रों के से आए 100 कलाकारों ने संगीत और नृत्य की अनुपम छटा बिखेरी।
रंगीलो राजस्थान की रंग-बिरंगी उत्सवी बिसात भी इस दौरान बिछी और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, सभ्यता, संस्कृति के रंग ने सबको अपने रंग में रंग दिया। अनिल मारवाड़ी ने मारवाड़ी गानों से सबको मंत्रमुग्ध किया। समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।