[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गडकरी का तंज-निवेश करना है तो करो,नहीं करो तो अच्छा:सभी राज्य के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की बैंड बजी हुई है; बस में हॉर्न के अलावा सब बजता है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गडकरी का तंज-निवेश करना है तो करो,नहीं करो तो अच्छा:सभी राज्य के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की बैंड बजी हुई है; बस में हॉर्न के अलावा सब बजता है

गडकरी का तंज-निवेश करना है तो करो,नहीं करो तो अच्छा:सभी राज्य के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की बैंड बजी हुई है; बस में हॉर्न के अलावा सब बजता है

जयपुर : केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सभी राज्यों के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट पर तंज कसते हुए कहा कि इनकी बैंड बजी हुई है। मैंने अभी टीवी पर एक लाइन चलते हुए देखी कि जयपुर में कहीं एक बस में 50 सवारी बिना टिकट के पकड़ी गई।

वे बोले मुझे नहीं पता कि आपके यहां ट्रांसपोर्ट के क्या हाल है? लेकिन अधिकतर राज्यों में ट्रांसपोर्ट की बहुत बड़ी विशेषता है, वह विशेषता यह है कि बस में हॉर्न को छोड़कर सब कुछ बजता है।

केंद्रीय मंत्री मंगलवार को राइजिंग राजस्थान समिट के इन्फ्रास्ट्रक्चर एन इम्पोर्टेन्ट लिंक इन द सप्लाई चेन सेक्टोरल सेशन में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि नागपुर में देश की पहली ऐसी बस चलाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें कंडक्टर नहीं होगा। इसके अलावा एग्जीक्यूटिव क्लास की लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी। यह कंडक्टर वाला ट्रांसपोर्ट सिस्टम नहीं चल सकता है।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- नागपुर में बिना कंडक्टर के बस शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- नागपुर में बिना कंडक्टर के बस शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

गडकरी ने तंज कसते हुए कहा- मैं गारंटी देता हूं कि 5 जनवरी से जयपुर-दिल्ली हवाई सेवा बंद हो जाएगी। यह क्यों होगा, मैं आपको बताता हूं। दिल्ली से जयपुर आने के लिए एक घंटा पहले एयरपोर्ट पहुंचो।

बोर्डिंग पास और अन्य औपचारिकताओं में आधा घंटा लगेगा। उसके बाद सफर में डेढ़ घंटा लगेगा। फिर जयपुर एयरपोर्ट पर उतरकर घर जाने में अलग से समय लगेगा। वहीं, एक्सप्रेस-वे से दिल्ली से जयपुर आने में मात्र सवा दो घंटे का समय लगेगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे राजस्थान के जिन जिलों से गुजरता है, वो ट्राइबल जिले हैं। यह जिले आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े हुए हैं। रोड का विकास होगा तो इन जिलों में भी समृद्धि आएगी।

केंद्रीय मंत्री गडकरी के साथ सेशन में सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री गडकरी के साथ सेशन में सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद थे।

गडकरी ने कहा- हम गरीबों को पैसे वाला बनाएंगे

गडकरी ने कहा कि अब हमने तय किया है कि हम गरीब लोगों को धनवान बनाएंगे। हम इस तरह की योजना ला रहे हैं, जिसमें करीब 25 प्रतिशत का निवेश छोटे लोगों का होगा। गडकरी ने कहा कि यहां निवेशक बैठे हैं। मैं बहुत आदर के साथ कह रहा हूं, इसे मेरा घमंड नहीं समझे। आप इंवेस्ट करो तो अच्छा, नहीं करो तो अच्छा। लोग पैसा देने के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं।

उन्होंने कहा कि हम चपरासी, बाबू, कॉन्स्टेबल, किसान, आम आदमी से कह रहे हैं कि तुम्हारे पैसे से हाईवे बनाएंगे और उसकी कमाई तुम्हारी जेब में डालनी है। इसके बदले एनएचआई 8.05 प्रतिशत ब्याज देगा। आज कोई भी बैंक एफडी पर इतना ब्याज नहीं देता है। गडकरी ने कहा कि देश में पैसे की कोई कमी नहीं है। बस ईमानदारी से काम करने और पॉजिटिव अप्रोच के साथ काम करने की जरूरत है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- हमारे यहां देश का तीसरा सबसे बड़ा हाईवे नेटवर्क है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- हमारे यहां देश का तीसरा सबसे बड़ा हाईवे नेटवर्क है।

नितिन गडकरी के पास से कोई खाली हाथ नहीं आता

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश के सभी विधायक और सांसदों को यह विश्वास है कि अगर वो नितिन गडकरी के पास जाएंगे तो खाली हाथ नही आएंगे। गडकरी के पास से कोई खाली हाथ नहीं आता है। अगर आप इनके पास बैठोगे तो आपको बहुत सारे आइडिया काम करने के लिए दे देंगे और जो काम लेकर जाओगे उसे कर भी देते हैं।

एक्सप्रेस-वे में आने वाले भारत का विजन

सीएम ने कहा – हमारे एक्सप्रेस-वे में आने वाले भारत का विजन दिखता है, क्योंकि हम लोग काम करना चाहते हैं। इसलिए हम 5 साल ही नहीं, आगे के 25 से 30 साल का विजन लेकर चलते हैं। आज राजस्थान को एक्सप्रेस-वे, भारतमाला प्रोजेक्ट, ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का फायदा मिल रहा है। हमारे यहां देश का तीसरा सबसे बड़ा हाईवे नेटवर्क है। करीब 3 लाख करोड़ का सड़क नेटवर्क है। हम प्रदेश में 53 हजार करोड़ की सड़कें बना रहे हैं।

राजस्थान के लिए कई घोषणाएं कीं

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के लिए कई घोषणाएं कीं। उन्होंने 30 हजार करोड़ रुपए लागत की 800 किमी. लंबी 9 परियोजनाओं की घोषणा की।

  • इन परियोजनाओं में 6500 करोड़ की लागत से उत्तरी जयपुर रिंग रोड।
  • 6800 करोड़ की लागत से कोटपूतली से आगरा ग्रीनफील्ड हाईवे।
  • 12 हजार करोड़ की लागत से जयपुर-किशनगढ़-जोधपुर से अमृतसर ग्रीन फील्ड हाईवे।
  • 538 करोड़ की लागत से पाली में रायपुर से जस्साखेड़ा तक एलिवेटेड रोड।
  • 1400 करोड़ की लागत से नागौर से नेत्रा तक सड़क निर्माण।
  • 500 करोड़ से सीकर-लक्ष्मणगढ़-फतेहपुर में बाइपास।
  • 1400 करोड़ की लागत से झुंझुनूं-चिड़ावा-सिंघाना-पचेरी सड़क निर्माण।
  • 600 करोड़ की लागत से सिंघाना-खेतड़ी-जसरापुर-नगलीसलेदी-भाटीवाड़ सड़क निर्माण।
  • 400 करोड़ की लागत से कुंडल-झाड़ौद खंड के भू-स्खलन क्षेत्र में सुधार कार्य।

Related Articles