जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत
बबाई : खेतड़ी तहसील का बबाई कस्बा उपतहसील के रूप में अपनी पहचान रखता है।। बबाई कस्बे की बात की जाए तो खेतड़ी की मिनी राजधानी कहा जाता है बबाई को। पैरामीटर के अनुसार नगर पालिका के पूरे मापदंड तय करता है बबाई कस्बा। परंतु अभी तक बबाई ग्राम पंचायत ही है। बबाई कस्बे की बात करें तो। थाने के सामने से कालोटा रोड पर। आए दिन जाम की स्थिति रहती है। रोड सकरी होने के कारण यहां रोज हादसे होने की संभावना बनी रहती है। एक-एक घंटे तक यहां जाम लगा रहता है। इस समस्या से यहां के स्थानीय दुकानदार बड़े परेशान है। इसके साथ-साथ राहगीर भी बहुत बड़ी परेशानी का सामना करते हैं। इतना सकडा रास्ता होने के कारण मोटरसाइकिल भी इधर से नहीं निकल पाती है।
पुलिस थाने के सामने से जाम की स्थिति है परंतु पुलिस थाने का कोई भी जवान वहां पर नजर नहीं आता दुकानदारों ने कहा कि यह स्थिति रोज रहती है बड़े और लोग डंपर यहां से गुजरते हैं जिनसे पत्थर भी गिर जाते हैं हर वक्त भय माहौल रहता है। इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए वरना बाद प्रदर्शन किया जाएगा ।