झुंझुनूं : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो,चौकी झुंझुनूं द्वारा सोमवार को सूचना केन्द्र सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी और व्हीसल ब्लोअर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंचलनाथ टीला मठाधीश ओमनाथ महाराज और शहजादा नसीन दरगाह हज़रत कमरूदीन शाह ऐजाज नबी खां थे।
कार्यक्रम में समाजिक और प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए, जिनमें व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष चौथमल, खनिज विशेषज्ञ अख्तर हुसैन, सेवानिवृत सीआईएसएफ कमाण्डेट महिपाल, सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्नालाल, डॉ.सन्दीप बेनीवाल, डॉ. गुलशन, डॉ. मिशाल खान, जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह आदि शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान उन लोगों को “व्हीसल ब्लोअर” के रूप में सम्मानित किया गया जिन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ समाज में आवाज उठाई। सम्मानित व्यक्तियों में मंजु भीमसर, मुकेश गुर्जर सिंघाना, अनिल कुमार धुलवा, विजय कुमार बगड, मोहम्मद इस्माईल झुंझुनूं,और यामीन मोहम्मद धनूरी, शामिल थे। इसके अलावा, कार्यक्रम के दौरान एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन और वाट्सएप नम्बर के प्रचार-प्रसार के लिए पम्पलेट वितरित किए गए, ताकि लोग इन नम्बरों पर अपनी शिकायतें दर्ज कर सकें। एसीबी चौकी के हेल्पलाइन नम्बर 1064 और वाट्सएप नम्बर 9413502834 की जानकारी दी गई। अंत में, सेठ दुर्गादास जटिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिसाउ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार व प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस पूरे आयोजन में विद्यालय के अध्यापकगण और छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की, और कार्यक्रम का सफल संचालन उप प्रधानाचार्य कमलेश तैतरवाल ने किया।