जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत का जन्मदिन इस बार एक विशेष और रचनात्मक तरीके से मनाया गया। झुंझुनूं जिले के माली सैनी समाज संस्था के ब्लॉक संयोजक संदीप सैनी के नेतृत्व में यह आयोजन रतनशहर स्थित कृष्ण गोशाला में हुआ।
कार्यक्रम के तहत गायों को चारा और गुड़ खिलाकर गहलोत के जन्मदिन की खुशी मनाई गई। इस अवसर पर समाज के विभिन्न सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने इस नेक कार्य में भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज सेवा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और पशु कल्याण की दिशा में सकारात्मक कदम उठाना था। साथ ही, माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं द्वारा वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए प्रगति कम्प्यूटर एंड साइंस एकेडमी की संचालिका सुनीता सैनी ने शिक्षा दान देने का संकल्प लिया, जिससे एक सभ्य और समृद्ध समाज की ओर कदम बढ़ाया जा सके।
मंत्री गहलोत के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए, आयोजन में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों ने उनके योगदान को महत्व दिया और समाज के लिए उनकी लगातार सेवा को सराहा। इस दौरान कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं महेन्द्र शास्त्री, वरिष्ठ संगठन विस्तार मंत्री दिलीप सैनी, सोशल मीडिया कोर्डिनेटर विक्रम सैनी रतनशहर, सौरभ योगी, पूर्व वार्ड पंच प्रताप सिंह सैनी, देवेन्द्र सैनी इस्लामपुर, निवेश सैनी इस्लामपुर, राहुल कुमावत, सुरेन्द्र सैनी सहित कई सम्मानित जन उपस्थित थे।