[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिमला के निर्देश ने क्लैट में किया शानदार प्रदर्शन, आल इंडिया में ओबीसी वर्ग में मिली 97 वीं रैंक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शिमला के निर्देश ने क्लैट में किया शानदार प्रदर्शन, आल इंडिया में ओबीसी वर्ग में मिली 97 वीं रैंक

शिमला के निर्देश ने क्लैट में किया शानदार प्रदर्शन, आल इंडिया में ओबीसी वर्ग में मिली 97 वीं रैंक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : हाल ही में हुई कॉमन लॉ एडमिशन टैस्ट (क्लैट) की परीक्षा में शिमला के विपिन यादव के पुत्र निर्देश यादव ने आल इंडिया में ओबीसी वर्ग में 97 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। निर्देश ने घर पर रहकर अच्छी तैयारी की है। निर्देश पूर्व में भी क्लैट की परीक्षा पास कर चुका है लेकिन उस समय वह 11 वीं कक्षा में ही पढ़ रहा था। निर्देश ने बताया कि आज की न्याय व्यवस्था में होने वाली देरी को देखकर उन्होंने न्यायाधीश बनने की मन में ठान ली। अब उनका केवल एक ही सपना है कि मैं अच्छा न्यायाधीश बनकर देश की सेवा करूं। गरीब लोगों का त्वरित न्याय कर सकूं। निर्देश के दादाजी भूपसिंह यादव अनेक वर्षों तक शिमला के सरपंच रह चुके है। निर्देश को खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर, शिमला सरपंच रीना देवी, पूर्व जिला पार्षद राव ईश्वर सिंह, हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री अभय सिंह यादव सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।

Related Articles