जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर जयपुर रोड स्थित मदरसा जामिया अरबिया इस्लामिया दारुल उलूम में मुफ्ती मोहम्मद शफीक कासमी की अध्यक्षता में डॉक्टर शाहरुख थीम फ़िज़ियोथेरेपिस्ट ने 250 जरूरतमंद बच्चों को किट वितरित किए जिसमें शिक्षा सम्बन्धित व दैनिक दिनचर्या सामग्री थी और साथ ही साथ डॉक्टर शाहरुख थीम फ़िज़ियोथेरेपिस्ट ने बताया कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम बेसहारा लोगों का सहारा बनकर उनकी हर संभव मदद करें । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आवेश कुरैशी ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इस दौरान यूसुफ थीम, अतीक खान, हाफिज अब्दुल सत्तार, कारी जहीर, मास्टर आजम, मौलवी शौकत, मास्टर अब्दुल गफ्फार, मास्टर परवेज, कारी सोहेल, हाफिज हुजैफा, मौलवी शमशुलहुदा, मौलवी मासूम, मौलवी मूसा और सुबहान थीम आदि उपस्थित थे।