सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा बनाई जा रही है सड़क
पापड़ा से लेकर बाघोली तक राजस्व रिकॉर्ड में नहीं दर्ज सड़क मार्ग
पचलंगी : उदयपुरवाटी उपखंड के बाघोली गांव से ठीकरिया एन एच 52 को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य इन दिनों सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से चल रहा है। वहीं सड़क की चौड़ाई के नाम पर बजरी का अवैध खनन भी बड़े पैमाने पर हो रहा है। वैसे तो यह सड़क मार्ग बाघोली, पापड़ा, मणकसास पचलंगी व जहाज ग्राम पंचायत से गुजर रही है। लगभग साढ़े दस किलोमीटर सड़क निर्माण में पड़ताल करने पर पता लगा कि कई गांवों के राजस्व रिकॉर्ड में यह सड़क ही दर्ज नहीं। वहीं हाल ही में उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी सुमन सोनल, उदयपुरवाटी तहसीलदार रजनी यादव ने भी मौके पर संबंधित ठेकेदार सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता व संबंधित पटवारी से सड़क निर्माण की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली थी।
संबंधित पटवारी की माने तो बाघोली, मणकसास, पापड़ा के राजस्व रिकॉर्ड में इस सड़क का कहीं लेखा-जोखा ही नहीं। मजे की बात यह है कि बिना राजस्व रिकॉर्ड के लेखा-जोखा के सार्वजनिक निर्माण विभाग सड़क का निर्माण कर रहा है।
राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए पत्र –
सार्वजनिक निर्माण विभाग उदयपुरवाटी सहायक अभियंता राकेश कुमार की माने तो सड़क मार्ग को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए उदयपुरवाटी तहसीलदार को लिखित रूप से पत्र दिया गया है। वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने जानकारी में बताया कि सड़क निर्माण कार्य जा हो रहा है उसे भूमि को अधिग्रहण किया गया है। वर्तमान में यह सड़क मार्ग राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है।
इनका कहना है-
राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने पत्र दिया है। लेकिन पत्र में सड़क की किस्म, सड़क की लंबाई, चौड़ाई, कहां से कहां तक सड़क निर्माण है इसका विवरण नहीं दिया। उपखंड अधिकारी के साथ मौका देखा गया था।
-रजनी यादव, तहसीलदार उदयपुरवाटी।