[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवा महोत्सव का चूरू में हुआ आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

युवा महोत्सव का चूरू में हुआ आयोजन

युवा महोत्सव का चूरू में हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर ब्लॉक स्तर पर युवा महोत्सव 2024 का भव्य शुभारंभ राजकीय लोहिया महाविद्यालय के सभागार में संपन्न हुआ शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम प्रकाश सारस्वत ने की । मुख्य अतिथि के रूप में चूरू के लोकप्रिय विधायक हरलाल सहारण मंचस्थ थे कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में वंदना आर्य जिला प्रमुख चूरू ,लोहिया कॉलेज की प्राचार्य मंजू शर्मा,भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा, चूरू प्रधान दीपचंद राहड ,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद सिंह राठौड़, चूरू निवासी ट्रेनी उपखंड अधिकारी मुकुल दीक्षित,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमदत्त सारण, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार सोनी,महोत्सव प्रभारी प्रमेन्द्र शर्मा, महोत्सव सह प्रभारी डॉ कुलदीप सिंह पूनिया, जगदीश खेड़ीवाल, मुकुल भाटी थे।

महोत्सव में पधारे मुख्य अतिथि हरलाल सहारण ने कहा कि युवा महोत्सव कार्यक्रम से राजस्थान की लोक संस्कृति को पुर्नजीवित करने के लिए राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से युवाओं में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओमप्रकाश सारस्वत ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपने हुनर का श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम से युवाओं को आगे बढ़ने का एक आधार मिलता है जिससे राष्ट्रीय स्तर तक ख्याति प्राप्त होती है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से जीने की कला का प्रदर्शन होता है तथा युवाओं का सर्वांगीण विकास होता हैं।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि आज के युवाओं की प्रतिभाओं को उपयुक्त मंच प्रदान करने के लिए युवा महोत्सव का शुभारंभ ब्लॉक से जिले , जिले से राज्य स्तर पर किया जा रहा है जिसमें नई प्रतिभाएं उभर कर सामने आएगी। सभी अतिथियों द्वारा चूरू के सीबीईओ कार्यालय के पूर्व कार्मिक मुकुल शर्मा को उपखंड अधिकारी बनने पर साफा एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। चुरू ब्लॉक में 767 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुए थे। महोत्सव का समापन एडीपीसी समग्र शिक्षा चुरू संतोष महर्षि की अध्यक्षता में हुआ उन्होंने कहा कि सभी विजेता जिला स्तर के साथ राज्य स्तर पर चूरू का मान बढ़ाए।

प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय विजेताओं के नाम घोषित किए गए जिनमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मानवी शर्मा द्वितीय स्थान पर मेघना पारीक तृतीय स्थान पर ईशा शर्मा कविता प्रतियोगिता में प्रथम दीपक चंदोलिया, द्वितीय दिलशान खान, तृतीय ललित बरोड विज्ञान मेला प्रतियोगिता में प्रथम यश शर्मा, द्वितीय स्थान पियूष, तृतीय स्थान दीपिका व पूजा ने सामूहिक रूप से प्राप्त किया।लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रुति क्याल, द्वितीय स्थान लक्ष्मी शर्मा, तृतीय स्थान नीतू सामूहिक लोक गायन में प्रथम स्थान रितेश प्रजापत एंड पार्टी द्वितीय स्थान हर्षित सोनी एंड पार्टी तृतीय स्थान वर्षा सैनी एंड पार्टी। वस्त्र कला में प्रथम स्थान दीपिका, द्वितीय स्थान नूरेन बाना तथा तृतीय स्थान यशवंत जांगिड़ हस्तकला में प्रथम कुमकुम दाधीच, द्वितीय जीना कुमारी मेघवाल तृतीय आरजू हिना।

कार्यक्रम के दौरान मुकुल भाटी, बेगराज कस्वां, राजकुमार शर्मा, राजेंद्र चौबे, संतोष खेड़ीवाल पूनम चोटिया, लक्ष्मी शर्मा, आशा स्वामी, शेर सिंह पुनिया सुशीला, रेनू सूईवाल, शक्ति सिंह, विपुल शर्मा, राजेश चौधरी, नीना भारती, कपिल वर्मा, महेश शर्मा, रविकांत बेनीवाल, शाकिर खान, दिलीप कुमार मीणा, अभिलाषा भाटी, प्रभु दयाल सैनी, बबीता कस्वां, अमर सिंह, राजवीर सिंह, जितेश सोनी, माधुरी शर्मा, राजेंद्र कुमार शर्मा, धर्मेंद्र सोलंकी, दुष्यंत सिंह, विनीत शर्मा, संदीप, नीतू विजयकांत चोटिया उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार शर्मा एवं बजरंग हर्षवाल ने किया।

Related Articles