बीएसएफ हीरक जयंती समारोह:फुल ड्रेस परेड में ध्रुव हेलीकॉप्टर ने ली एरियल सलामी, पहली बार महिला कंटेंजेंट शामिल हुई
बीएसएफ हीरक जयंती समारोह:फुल ड्रेस परेड में ध्रुव हेलीकॉप्टर ने ली एरियल सलामी, पहली बार महिला कंटेंजेंट शामिल हुई

जोधपुर : बीएसएफ की स्थापन के 60 वर्ष पूर्ण होने पर बीएसएफ के जोधपुर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में आज फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन हुआ। मुख्य कार्यक्रम रविवार को होगा। रविवार को गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे।
फुल ड्रेस रिहर्सल में आज बीएसएफ से देश भर के अधिकारी जुटे। परेड में पहली बार महिला कंटेंजेंट शामिल हुई। परेड में राजस्थान, गुजरात, साउथ बंगाल, नॉर्थ बंगाल, गोहाटी, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, के कंटेंजेंट शामिल हुए।
कार्यक्रम में एयर सलामी में ध्रुव और एम आई 17 उड़ान भरी।
फुल ड्रेस रिहर्सल में मार्कर कॉल के साथ परेड का विधिवत उद्घाटन हुआ, महिला कन्टेजेंट सहित अन्य राज्यों के कंटेंजेंट कतारबद्ध परेड के लिए मैदान में आए। परेड में आर्टिलरी कंटेंजेंट, अश्व कंटेंजेंट, केमल, और केमल माउंट बैंड कंटेंजेंट चंदेल परेड मैदान में मौजूद थे।
बैंड पर कदमताल, सुनहरी वर्दी में कदम कदम मिला कर परेड की, परेड की कमान संभाल कर कमांडर राजेंद्र सिंह रौतेला, सलामी शस्त्र से सलामी ली, परवीन चाहर परेड की सूचना देने आए और बताया कितने लोग परेड करेंगे।
सीमा प्रहरियों के ‘बल के निशान’ को परेड में शामिल किया तो इस दौरान सभी वर्दी धारियों ने बल के निशान को सम्मान देते हुए खड़े होकर सेल्यूट किया,और सलामी ली।
सीमा सुरक्षा बल का हीरक जयंती समारोह का भव्य आयोजन मै बीएसएफ के जवानों की फैमिली भी शामिल हुई।
बता दे कि यह पहला अवसर है कि परेड में महिला शामिल हुई। आज के कार्यक्रम के मुख्य डायरेक्टर जेनरल बीएसएफ दलजीत सिंह चौधरी थे। एजी एम एल गर्ग सहित देश भर की बीएसएफ कमान के अधिकारी मौजूद थे।
बीएसएफ सतत रूप से देश की रक्षा करती है और, युद्ध के समय सेना के साथ खड़े रहते है। परेड के माध्यम से फौजी अपने दम खम का प्रदर्शन करते है, इस परम्पर का उद्भव रोमन सेना ने किया, परेड से सेना लोगों को बताती है कि उनकी सेना मै कितना दम काम है।
एयर सलामी में ध्रुव हेलीकॉप्टर उड़ाया पायलट बीएसएफ अधिकारी भूपेंद्र श्रीवास्तव, को पायलट अर्जित कपूर थे
एम 17 राष्ट्र ध्वज को आसमान में फहराया। कार्यक्रम के दौरान सीमा सुरक्षा बल के शहीदों को याद किया।