[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं नागरिक मंच ने किया टीबड़ेवाल का अभिनंदन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं नागरिक मंच ने किया टीबड़ेवाल का अभिनंदन

सरकारी योजनाओं में निवेश करेगा राजस्थानी सेवा संघ ट्रस्ट-टिबड़ेवाला

झुंझुनूं : श्री राजस्थानी सेवा संघ ट्रस्ट मुंबई व जेजेटी विश्वविद्यालय चुड़ेला की ओर से गांधी चौक स्थित टिबड़ेवाला हवेली में नव निर्वाचित विधायक राजेन्द्र भाबू का अभिनंदन किया गया। शांतिपूर्ण चुनाव कराने एवं मतदाताओं को जागरूक पर जिला कलक्टर रामावतार मीणा, एसपी शरद चौधरी का डॉ. विनोद टिबडेवाला, डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल, इंजी.बीके टिबड़ेवाला, डा. अमन गुप्ता ने स्वागत किया। झुंझुनू नागरिक मंच के डॉ. संजय कटेवा, उमाशंकर महमियां, अनिल जांगिड़, शिवचरण पुरोहित, रामगोपाल महमियां, डब्लू शर्मा ने झुंझुनूं में सामाजिक कार्यों में सहयोग करने पर डॉ. विनोद टिबडेवाला का पुष्पों की माला पहनाकर समान किया। चेयरपर्सन डा. विनोद टिबड़ेवाला ने कहा कि श्री राजस्थानी सेवा संघ ट्रस्ट मुंबई सरकार की राइजिंग राजस्थान इन्वेस्ट सबमिट योजनाओं में निवेश करेगा। विधायक राजेंद्र भाबूं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की अनुरूप झुंझुनूं को विकसित किया जाएगा। संयुक्त निदेशक एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार हरेंद्र प्रताप सिह ने देश में इस समय उधम क्रांति की आवश्यकता पर जोर दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. संजय कटेवा, विश्वनाथ टीबड़ा मचांसीन रहे। मूलचंद झाझड़िया ने कविता का वाचन किया। पवन शर्मा, डॉ.रजनीश माथुर, अनिल जांगिड़, डॉ.रामनिवास सोनी, विनोद जांगिड़ ने फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी। संचालन जेजेटी पीआरओ रामनिवास सोनी ने किया। इस अवसर पर उमा टीबड़ेवाला, प्रेमलता टीबड़ेवाला, डॉ. मधु गुप्ता, डॉ.अंजु सिंह, डॉ.अमन गुप्ता, कृषि वैज्ञानिक डॉ. हनुमान प्रसाद, एडवोकेट रविंद्र लांबा, ताराचंद गुप्ता, जगदीश खाजपुरिया, सुरेश जाखड़, विजय गोपाल मोटसरा, प्रमोद खंडेलिया, सुरेंद्र शर्मा, रामसिंह कुमावत, संपत चुड़ैलावाला, अनिल बाक्यान, महेश जीनगर आदि मौजूद रहे।

Related Articles