सीकर : सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुराने टेलीविजन की पिक्चर ट्यूब बेचकर लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर 11 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी किए हुई पैसे भी बरामद किए हैं।
उद्योग नगर थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया- 25 नवंबर 2024 को पुलिस को दी रिपोर्ट में सुरेश शर्मा निवासी नवलगढ़ रोड सीकर ने बताया था कि दो लड़कों ने उसे पुराने टेलीविजन की पिक्चर ट्यूब बेचकर लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर 11 लाख रुपए ठग लिए थे। आरोपी पैसे लेने के बाद फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मनोज (27) रामपुरा, सीकर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को दस्तयाब किया है। पुलिस ने आरोपियों को कब्जे से ठगी की हुई राशि व एक गाड़ी भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपियों को पकड़ने में कांस्टेबल मनोज की अहम भूमिका रही है।