सीकर : सीकर के रानोली थाना इलाके में चोरी का मामला सामने आया है। पिता की मौत होने पर परिवार गांव गया था। ताले टूटे देखकर पड़ोसी ने इसकी सूचना दी।
सीकर के रानोली थाना इलाके में ग्रीन सिटी 1 में रहने वाले रामरतन मीणा ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया- 16 नवंबर को उनके पिता का स्वर्गवास हो गया था। वह अपने परिवार के साथ गांव दुल्हेपुरा गए थे। पड़ोसी तेज प्रकाश पटेल ने फोन पर ताला टूटे होने की सूचना दी। वापस घर आकर देखा तो बक्से का ताला टूटा और सामान बिखरा मिला। बक्से से सोने का हार, सोने की चेन, पांच सोने की अंगूठी, कान की बाली की जोड़ी, मंगलसूत्र, 2 पचास रुपए की गड्डी, 50 हजार की नगदी सहित अन्य सामान गायब मिला।
रामरतन के मुताबिक- चोरी 1 दिसंबर से 2 दिसंबर की रात के बीच की है। पड़ोसी श्रवण मीणा के प्लॉट में भी चोरी हुई थी। यहां से भी चोर सोने-चांदी के जेवरात, 20 हजार रुपए की नगदी सहित अन्य सामान चुराकर ले गए।