[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अफ्रीका से मजदूरों को वापस बुलाने की मांग:परिजन बोले -रोजाना 15 घंटे काम करवा रहे, परिजनों से बात भी नहीं करने देते


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

अफ्रीका से मजदूरों को वापस बुलाने की मांग:परिजन बोले -रोजाना 15 घंटे काम करवा रहे, परिजनों से बात भी नहीं करने देते

सीकर : अफ्रीका में काम कर रहे मजदूरों को परिजनों ने वापस इंडिया बुलाने के लिए पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से मांग की है। आज परिजन ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। जिनका कहना है कि अफ्रीका में मजदूरों से रोजाना 15 घंटे तक काम करवाया जा रहा है। उन्हें परिजनों से बात तक नहीं करने दी जाती।

अच्छी मजदूरी का लालच दिया

किशोर दूल्हेपुरा ने बताया कि सीकर जिले के दिनेश कुमार,श्यामलाल,रामचंद्र,संजय, प्रकाश कुमार, हीरालाल,भंवरलाल, मनोज कुमार को एजेंट सुरेश यादव और शिवभगवान गुर्जर ने प्रतिदिन 8 घंटे की नौकरी, वीकली ऑफ और अच्छी मजदूरी का लालच देकर अफ्रीका के कांगो (DRC) लुबुमबाशी शहर के जामिया क्षेत्र की कंपनी का वीजा दिया।

इन सभी को 10 अक्टूबर 2024 को इंडिया से अफ्रीका भेज दिया गया। वहां जाने के बाद इन लोगों ने परिजनों को बताया कि रोजाना हमसे 12 से 15 घंटे काम करवाया जा रहा है और कोई भी छुट्टी नहीं दी जा रही। इसके साथ ही समय पर भोजन भी नहीं दिया जा रहा जिससे स्वास्थ्य भी खराब होता जा रहा है। मजदूरों का कहना है कि कंपनी के लोगों की देखरेख में ही उन्हें कंस्ट्रक्शन साइट तक पहुंचाया जाता है और वापस भी निगरानी में ही लाया जाता है। और उनके कमरे पर पहुंचने के बाद गेट को ताला लगा दिया जाता है जिससे कि वह बाहर भी नहीं जा सकते।

लेबर नियमों का पालन नहीं कर रही कंपनी

कंपनी किसी भी तरह के लेबर रूल्स का पालन नहीं कर रही। जब वहां मजदूर भोजन की व्यवस्था करने की बात करते हैं तो उन्हें चुप कर दिया जाता है और धमकी दी जाती है। मजदूरों को वहां से परिजनों से बात भी नहीं करने दी जाती। अब उन्हें वहां तीन से चार साल काम करवाने की धमकी दी जा रही है। एजेंट के द्वारा विदेश भेजने के भी पैसे लिए गए और अब वापस बुलाने के लिए 1.76 लाख रुपए की डिमांड कंपनी और एजेंट के द्वारा की जा रही है।

Related Articles