सीकर में 750KV की हाईटेंशन लाइन पर चढ़े किसान:मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन, एसडीएम और बिजली विभाग मौके पर पहुंचा
सीकर में 750KV की हाईटेंशन लाइन पर चढ़े किसान:मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन, एसडीएम और बिजली विभाग मौके पर पहुंचा

दांतारामगढ़ : सीकर जिले के दांतारामगढ़ इलाके के रूपगढ़ गांव में मुआवजे की मांग को लेकर दो किसान 750KV की हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गए। किसान पोल पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
जानकारी अनुसार रूपगढ़ गांव में 2 महीने पहले अडानी पॉवर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा करीब 20 किसानों के खेतों में से होकर गुजरने वाली बिजली की हाई टेंशन लाइन बिछाई गई थी। हाई टेंशन लाइन के पोल और तार लगाने का काम एक अडानी कंपनी ने किया था। इस दौरान 20 पोल किसानों के खेतों में लगाए गए थे। उस समय कंपनी ने किसानों को खेतों में पोल लगाने पर मुआवजा देने को कहा था। लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं मिला। जिसके विरोध और मुआवजे की मांग को लेकर दो किसान भानाराम (85) व रामचंद्र (32), 750KV हाई टेंशन बिजली के पोल पर चढ़ गए।
घटना की सूचना मिलने पर दांतारामगढ़ एसडीएम व पुलिस पहुंची हुई है। इसके साथ ही किसानों को नीचे उतारने के लिए बिजली विभाग की टीम भी पहुंची हुई है। किसान 33 हजार की तारों के बिल्कुल करीब है। प्रशासन लगातार किसानों से समझाइश कर रहा है।