आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए लगा प्रशिक्षण शिविर:वित्तीय साक्षरता और साबइर धोखाधडी को लेकर दी जानकारी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए लगा प्रशिक्षण शिविर:वित्तीय साक्षरता और साबइर धोखाधडी को लेकर दी जानकारी

फतेहपुर : फतेहपुर कस्बे के प्रेरणा भवन में आयोजित 245 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को साइबर क्राइम से बचाव पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। आरोह फाउंडेशन के वित्तीय साक्षरता अधिकारी रघुवीर मील ने बैंकिंग से जुड़े साइबर अपराधों की पहचान और उनसे बचाव के उपाय महिलाओं को पीपीटी के माध्यम से समझाए।
रघुवीर मील ने बताया कि अगर किसी के साथ साइबर धोखाधड़ी होती है, तो बिना हिचकिचाहट अपने स्थानीय साइबर पुलिस को 1930 नंबर पर रिपोर्ट करें। उन्होंने कहा कि समय पर रिपोर्ट करने से धोखाधड़ी से बचने की संभावना बढ़ जाती है।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी
इस प्रशिक्षण सत्र में महिला बाल विकास अधिकारी रमेश मीणा, सहायक अधिकारी सिकंदर खान, मुकेश स्वामी और महिला पर्यवेक्षक प्रियंका थोरी, सुमन मीणा, सुनीता, सरोज और आरती शर्मा मौजूद रहीं।