इंदिरा गांधी फीडर नहर में अनियंत्रित होकर गिरी कार, दंपति के शव हुए बरामद
इंदिरा गांधी फीडर नहर में अनियन्त्रित होकर गिरी कार को शनिवार दोपहर को नहर से निकाल लिया गया। कार के साथ नहर में गिरे दम्पत्ति के शव भी कार की अगली सीट पर मिल गए।

हनुमानगढ़ : टिब्बी क्षेत्र के गांव राठीखेड़ा के पास इंदिरा गांधी फीडर नहर में शुक्रवार को अनियन्त्रित होकर गिरी कार को शनिवार दोपहर को नहर से निकाल लिया गया। कार के साथ नहर में गिरे दम्पत्ति के शव भी कार की अगली सीट पर मिल गए। शुक्रवार रात को अंधेरे की वजह से कार को नहर से निकालने के काम को बंद करने के बाद शनिवार सुबह पुलिस व प्रशासन के अधिकारी एसडीआरएफ की टीम व गोताखोरों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए तथा नहर से कार निकालने में जुट गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम, गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से नहर से कार को निकाल लिया गया।
रिश्तेदारी में मिलने आए थे
साढे तीन माह पुराने हादसे की यादें हुई ताजा
शुक्रवार को इंदिरा गांधी फीडर नहर में कार गिरने से दम्पति की मौत के मामले ने करीब साढे तीन माह पुराने उस हादसे की याद ताजा करवा दी जिसमें नहर में कार गिरने से राठीखेड़ा निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई थी। 12 अगस्त की सुबह राठीखेड़ा के नजदीक इंदिरा गांधी फीडर नहर के पुल के पास कार को मोडते समय हुए हादसे में कार सवार राठीखेड़ा निवासी मौलवी मरगुब आलम पुत्र अबरार हुसैन (60) उसका पुत्र मोहम्मद सानिब (19) व पौत्र मोहम्मद हुसनैन (5) पुत्र गुलाम मुस्तफा की मौत हो गई थी।