सुजानगढ़ में बिजली निगम के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन:संयुक्त किसान मोर्चा ने रैली निकालकर नारेबाजी की, एसडीएम को दिया ज्ञापन
सुजानगढ़ में बिजली निगम के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन:संयुक्त किसान मोर्चा ने रैली निकालकर नारेबाजी की, एसडीएम को दिया ज्ञापन

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों ने बिजली विभाग के निजीकरण पर विरोध जताया। जिसे लेकर किसान मोर्चा ने सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा के स्थानीय अध्यक्ष तेजपाल गोदारा और सचिव रामनारायण रुलानिया के नेतृत्व में किसान गणेश मन्दिर से एसडीएम ऑफिस तक रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए पहुंचे। जहां एसडीएम को ज्ञापन देकर विभिन्न प्रक्रियाओं और मॉडल के नाम पर बिजली विभाग के निजीकरण की कोशिश पर विरोध दर्ज करवाया।
ज्ञापन में बताया कि बिजली का उपयोग राज्य सरकार द्वारा निगम के माध्यम से काम धंधों के विकास, कृषि के उपयोग और घरेलू उपभोक्ताओं के दैनिक उपभोग के लिए किया जाता है। राज्य सरकार द्वारा इस क्षेत्र का संचालन बिना लाभ हानि के सिद्धांत पर किया जाना चाहिए, लेकिन वर्तमान में तीव्र गति से कई प्रक्रियाओं और मॉडल के नाम पर निजीकरण किया जा रहा है। ज्ञापन में लिखा कि तीनों डिस्कॉम में अभी ज्यादातर काम आउटसोर्स, एफआरटी, ठेके और सीएलआरसी आदि नामों से निजी भागीदारी द्वारा करवाई जा रहे हैं और अब हम मॉडल के तहत 33 और 11 केवी ग्रेड के फीडर सेग्रीगेशन वह सोलराइजेशन के नाम पर आउटसोर्स कर निजीकरण किया जा रहा है। जो ग्रेड सेफ्टी कोड का सीधा उल्लंघन है। वहीं निगम के ग्रिडों का संचालन क्लस्टर के माध्यम से ठेके पर देकर करवाया जा रहा है।

ज्ञापन में लिखा कि अगर निजीकरण पर लगाम नहीं लगाई गई तो आंदोलन का रास्ता अपना पड़ सकता है। प्रदर्शन करने वालों में साबिर चौहान, पवन भोजक, लियाकत खान, कमल गुर्जर, किशनलाल छरंग, गजानंद प्रजापत, मगाराम, सादिक, राहुल जोशी, गिरधारी लाल, सांवरमल महबूब बडगूजर समेत कई लोग मौजूद रहे।