सरपंच जगदीश सौलैत का हार्ट अटैक से निधन:आज प्रीतमपुरी में होगा अंतिम संस्कार, 3 बार सरपंच पद पर रहे
सरपंच जगदीश सौलैत का हार्ट अटैक से निधन:आज प्रीतमपुरी में होगा अंतिम संस्कार, 3 बार सरपंच पद पर रहे

नीमकाथाना : नीमकाथाना में प्रीतमपुरी सरपंच का हार्ट अटैक से निधन हो गया। निधन के बाद जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार आज प्रीतमपुरी गांव में किया जाएगा।
मेला कमेटी के अध्यक्ष नागरमल ने बताया कि सरपंच जगदीश सौलैत गांव की राजनीति में हमेशा सक्रिय रहते थे। बुधवार को पूरे दिन इन्होंने पंचायत का पेंडिंग काम निपटाया। वहीं देर रात को अचानक से हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया।प्रीतमपुरी सरपंच जगदीश सौलैत (78) 3 बार सरपंच पद पर रहे थे।
ग्रामीणों ने बताया कि जगदीश सौलैत सबसे पहले मई1988 से 1991 तक सरपंच रहे फिर प्रशासक लगा गया। इस समय इनका कार्यकाल 3 साल का रहा। उसके बाद 1995 से 2000 गक यह गांव के सरपंच रहे। वही 2020 से अब तक यह सरपंच पद पर कार्यरत थे। इन्होंने एमएससी कर रखी थी।