झुंझुनूं में ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी:सूरजगढ़ में मारपीट के आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की उठाई मांग
झुंझुनूं में ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी:सूरजगढ़ में मारपीट के आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की उठाई मांग

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ के परसा का बास में ग्रामीण और पुलिस में हुए विवाद को लेकर पुलिस थाने के सामने ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा पकड़े गए निर्दोष लोगों को छोड़ने व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इससे पहले पूरी रात ग्रामीण धरने पर डटे रहे।
चूरू जिले के बसपा जिलाध्यक्ष देईराम मेघवाल, कैलाश दास महाराज, राजेश कुमार सहित अन्य ने भी धरने पर बैठे लोगों को संबोधित किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता करने व गांव से निर्दोष लोगों को उठाकर थाने में लाकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। साथ ही निर्दोष लोगों को छोड़ने की मांग उठाई।
बता दें कि रविवार की रात परसा का बास में अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों का विवाद हो गया था। पुलिसकर्मियों पर पथराव कर पुलिस जीप के शीशे तोड़ दिए थे।
वहीं ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने महिलाओं से अभद्रता की और गाड़ी को तेज स्पीड में रिवर्स दौड़ा कर तीन ग्रामीणों को चपेट में ले लिया। पुलिस ने मामले में दो महिलाओं सहित सात जनों को गिरफ्तार किया था।