केंद्रीय खान मंत्री कल आएंगे खेतड़ी:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का करेंगे उद्घाटन, एसडीएम ने तैयारियों का लिया जायजा
केंद्रीय खान मंत्री कल आएंगे खेतड़ी:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का करेंगे उद्घाटन, एसडीएम ने तैयारियों का लिया जायजा

खेतड़ी नगर : खेतड़ी में केंद्रीय खान मंत्री के गुरुवार को होने वाले दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। खेतड़ीनगर के नेहरू मैदान में बनी हेलीपैड का बुधवार को एसडीएम ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी ने बताया कि केंद्रीय खान एव कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी खेतड़ी नगर के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड संयंत्र के दौरे पर आएंगे। वह सुबह करीब 11 बजे खेतड़ी के नेहरू मैदान में बनी हेलीपेड़ पर आएंगे। इसके बाद यहां से एशिया के सबसे बड़े तांबा प्लांट में ले जाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री रेड्डी डायरेक्टर बंगले में अधिकारियों से फीडबैक लेकर, खेतड़ी खदान, कंसनेट्रेटर प्लांट का करेंगे निरीक्षण। इसके बाद एचसी में लगाए गए सोलर प्लांट व राज्य सरकार की ओर से गोठड़ा में 1.43 करोड़ की लागत से बनी पीएचसी के नए भवन का करेंगे उदघाटन।
इस दौरान कोलिहान खदान का भी कर सकते है। कोलिहान खदान में करीब छह माह पहले लिफ्ट टूटने से हादसा हो गया था। इस दौरान खदान का निरीक्षण करने आए मुख्य सतर्कता अधिकारी की मौत हो गई थी, जबकि लिफ्ट में सवार 14 लोग घायल हो गए थे। हादसे के छह माह बाद किसी जनप्रतिनिधि द्वारा खदान का निरीक्षण किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री कोलिहान खदान में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात करने की है संभावनाएं जताई जा रही है।
एसडीएम ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हेलीपैड से लेकर काॅपर प्रोजेक्ट तक जाने वाले रास्तों की सफाई व रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है। वहीं किया हेलीपेड का निरीक्षण कर केसीसी अधिकारियों को हेलीपेड़ दुरुस्त करने के दिए निर्देश दिए गए है।
इस मौके पर प्रबंधक सिविल नीरज मीणा, विशाल कुमार शाह, निशांत कुमार, मनीष भारद्वाज सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।