नीमकाथाना में बिजली विभाग ने लगाया शिविर:16 उपभोक्ताओं से 1.3 लाख रुपए की राजस्व रिकवरी, 29 नवंबर को दलेलपुर में आयोजित होगा कैंप
नीमकाथाना में बिजली विभाग ने लगाया शिविर:16 उपभोक्ताओं से 1.3 लाख रुपए की राजस्व रिकवरी, 29 नवंबर को दलेलपुर में आयोजित होगा कैंप

नीमकाथाना : नीमकाथाना निगम के पुराने बकाया और वीसीआर प्रकरण चलते सहायक अभियंता कार्यालय बाबई में शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में पुराने बकाया प्रकरणों का आपसी समझाइश कर सहमति से निस्तारण किया। कैंप में करीबन 28 से ज्यादा उपभोक्ताओं ने भाग लिया। 16 उपभोक्ताओं के 2 लाख 80 हजार के प्रकरण की सुनवाई करते हुए 1.13 लाख राजस्व रिकवरी की।
बाबई उपखंड में 1300 पीडीसी उपभोक्ताओं ने 356 लाख और 581 वीसीआर उपभोक्ताओं 82 लाख से अधिक की राशि बकाया चल रही है, कैंप में टीए टू एसई सुभाष मीणा नीमकाथाना (नोडल अधिकारी) ने बकाया उपभोक्ताओं के प्रकरण की सुनवाई की। आगामी 29 नवंबर को फिर से दलेलपुर ग्राम पंचायत आईटी सेंटर में कैंप आयोजित होगा।
3 दिसंबर को पपुराना ग्राम पंचायत में और 4 दिसंबर को ग्राम पंचायत सीहोड में भी कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को राहत दी जाएगी। इस दौरान सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, राजस्व अधिकारी आदि मौजूद रहे।