चिड़ावा में पेयजल समस्या से आमजन परेशान, प्रदर्शन किया:एईएन को जमकर सुनाई खरी-खरी, टेबल और कुर्सी को बाहर निकाला
चिड़ावा में पेयजल समस्या से आमजन परेशान, प्रदर्शन किया:एईएन को जमकर सुनाई खरी-खरी, टेबल और कुर्सी को बाहर निकाला

चिड़ावा : चिड़ावा में सर्दी के मौसम में भी पेयजल समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी अब पेयजल समस्या का समाधान काफी समय से नहीं हो पा रहा।
बख्तावरपुरा के सरपंच अनिल ने बताया कि गांव में लंबे समय से पेयजल समस्या चल रही है। गांव के बोरिंग की मोटर खराब होने पर जलदाय विभाग को सूचना दी गई, लेकिन अभी तक दूसरी मोटर नहीं लगाई गई। जिससे गांव का बड़ा हिस्सा पेयजल को तरस रहा है। सरपंच ने कहा कि हर बार केवल अधिकारी झूठे आश्वासन ही देते रहते हैं।
वहीं ग्रामीण महिलाओं ने ऑफिस में मौजूद एईएन को जमकर खरी खरी सुनाई और ऑफिस में मटके फोड़कर भी विरोध जताया। सरपंच और महिलाओं ने कहा कि समस्या समाधान नहीं होने तक वे कार्यालय से नहीं जाएंगे। हालांकि बाद में एईएन ने आश्वासन दिया कि नई मोटर आते ही भेज कर कुआं चला दिया जाएगा। लेकिन ग्रामीण अभी भी प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने पहले जेईएन की कुर्सी पर कब्जा जमाया और फिर टेबल और कुर्सी बाहर निकाल दी । वहीं सरपंच ने अधिकारियों पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि शाम तक पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं हुई तो फिर बड़ा आंदोलन करेंगे।
इधर ओजटू से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण जलदाय कार्यालय पहुंचे। उन्होंने समस्या को लेकर बताया तो उनको कुएं के लिए ठीक करवाई गई मोटर दी गई। मोटर मिलने के बाद वे मोटर लेकर रवाना हो गए।