सीकर : साइंस कॉलेज में गुरुवार को एमएससी केमिस्ट्री साइंस एसएफएस में खाली सीटों पर आवेदन की मांग को लेकर एसएफआई ने प्रिंसिपल को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इसमें कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कालेज में विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी। छात्र नेता नरेन्द्र गुर्जर ने बताया कॉलेज में कई दिनों से इस संबंध में एसएफआई का आंदोलन जारी है। लेकिन, अभी तक लिस्ट जारी नहीं हुई है। कॉलेज में केमिस्ट्री साइंस में एसएफएस की कुल 50 सीट हैं। उनमें 20 सेल्फ फाइनेंस सीट व 30 गवर्नमेंट की सरकारी सीट हैं। सेल्फ फाइनेंस की 20 सीटों पर कुल 9 आवेदन आए हैं लेकिन खाली शीटों पर आवेदन नहीं लिए जा रहे।
Related Articles
चिड़ावा क्षेत्र में खुलेंगे 5 नए आंगनबाड़ी केंद्र:राज्य सरकार ने जारी की स्वीकृति, भाजपा जिला महामंत्री ने जताया मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का आभार
5 hours ago